ETV Bharat / state

कैंसर, बायोप्सी की महंगी जांचे डूंगरपुर जिला अस्पताल में होंगी मुफ्त - डूंगरपुर में कैंसर जांच फ्री

डूंगरपुर वासियों को अब कैंसर और अन्य बीमारियों की महंगी जांचों से छुटकारा मिलेगा. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब कैंसर, बायोप्सी, टॉर्च प्रोफाइल जैसी महंगी जांचे भी मुफ्त में होगी.

Dungarpur District Hospital, Dungarpur news
डूंगरपुर में कैंसर की जांच फ्री
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 3:46 PM IST

डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब कई तरह की नई जांचे शुरू की गई है, जिसका फायदा स्थानीय मरीजों को मिलेगा. कैंसर, बायोप्सी, टॉर्च प्रोफाइल जैसी महंगी जांचे भी अब जिला अस्पताल में मुफ्त होगी. ऐसे में इन जांचों के लिए उदयपुर और गुजरात जाने से मरीजों को छुटकारा मिलेगा.

डूंगरपुर में कैंसर की जांच फ्री

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब कैंसर से जुड़े जांच फ्री में होगी. इसके अलावा महिलाओं में इंफेक्शन, थैलेसीमिया और बायोप्सी जैसी जांचे भी शुरू कर दी गई है. इससे जिले के कई मरीजों को बड़ा फायदा होगा, जो इन जांचों के लिए अब तक गुजरात और उदयपुर जाते थे. ये जांचे महंगी होती हैं. ऐसे में मरीजों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता था लेकिन अब जिला अस्पताल में कई जांचे शुरू की गई है. जिसकी बाजार कीमत करीब 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार या इससे भी ज्यादा है लेकिन जिला अस्पताल में ये जांच मुफ्त में होगी.

यह भी पढ़ें. हरियाणा सीमा पर डटे राजस्थान के किसान, एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि अस्पताल में कई नई जांचे शुरू की है. इसके लिए कृष्णा डायग्नोस्टिक के साथ एमओयू किया गया है. इसमें लीवर कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, प्रोटेस्ट कैंसर से जुड़ी हुई कई तरह की जांचे होगी, जिसमें एफपी, सीए 125, सीए 19.9, सीए 15.3 ओर पीएसए फ्री की जांचे होगी, जो निजी लेबोरेट्री में काफी महंगी होती हैं. इसके अलावा बायोप्सी की जांच भी होगी, जिससे कैंसर के बारे में पता चल सकेगा.

डॉ. मेघवाल ने बताया कि महिलाओं के इम्फेक्शन के लिए टॉर्च टेस्ट भी फ्री होगा. इसी तरह बच्चो में थैलेसीमिया की जांच होगी, जिन्हें आनुवंशिक तौर पर यह बीमारी होती है और बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत होती है.

डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब कई तरह की नई जांचे शुरू की गई है, जिसका फायदा स्थानीय मरीजों को मिलेगा. कैंसर, बायोप्सी, टॉर्च प्रोफाइल जैसी महंगी जांचे भी अब जिला अस्पताल में मुफ्त होगी. ऐसे में इन जांचों के लिए उदयपुर और गुजरात जाने से मरीजों को छुटकारा मिलेगा.

डूंगरपुर में कैंसर की जांच फ्री

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब कैंसर से जुड़े जांच फ्री में होगी. इसके अलावा महिलाओं में इंफेक्शन, थैलेसीमिया और बायोप्सी जैसी जांचे भी शुरू कर दी गई है. इससे जिले के कई मरीजों को बड़ा फायदा होगा, जो इन जांचों के लिए अब तक गुजरात और उदयपुर जाते थे. ये जांचे महंगी होती हैं. ऐसे में मरीजों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता था लेकिन अब जिला अस्पताल में कई जांचे शुरू की गई है. जिसकी बाजार कीमत करीब 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार या इससे भी ज्यादा है लेकिन जिला अस्पताल में ये जांच मुफ्त में होगी.

यह भी पढ़ें. हरियाणा सीमा पर डटे राजस्थान के किसान, एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि अस्पताल में कई नई जांचे शुरू की है. इसके लिए कृष्णा डायग्नोस्टिक के साथ एमओयू किया गया है. इसमें लीवर कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, प्रोटेस्ट कैंसर से जुड़ी हुई कई तरह की जांचे होगी, जिसमें एफपी, सीए 125, सीए 19.9, सीए 15.3 ओर पीएसए फ्री की जांचे होगी, जो निजी लेबोरेट्री में काफी महंगी होती हैं. इसके अलावा बायोप्सी की जांच भी होगी, जिससे कैंसर के बारे में पता चल सकेगा.

डॉ. मेघवाल ने बताया कि महिलाओं के इम्फेक्शन के लिए टॉर्च टेस्ट भी फ्री होगा. इसी तरह बच्चो में थैलेसीमिया की जांच होगी, जिन्हें आनुवंशिक तौर पर यह बीमारी होती है और बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.