ETV Bharat / state

डूंगरपुर से अहमदाबाद ट्रैक पर दिवाली तक रेल दौड़ाने की तैयारी : सांसद कनकमल कटारा

डूंगरपुर से अहमदाबाद तक की रेल लाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस संबंध में सांसद कनकमल कटारा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि अगले दो महीनों में इस रेल लाइन पर रेल दौड़ाने की तैयारी चल रही है. वहीं, डूंगरपुर से उदयपुर रेल लाइन के काम को पूरा होने में अभी और वक्त लगेगा.

डूंगरपुर रेल लाइन की खबर, News of dungarpur rail line
डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 11:52 AM IST

डूंगरपुर. वागड़ के विकास की रेल लाइन का काम ठप पड़ा है. उदयपुर से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेल लाइन आमान परिवर्तन के पांच साल बाद भी अब तक यह कार्य अधूरा है. हालांकि, डूंगरपुर से अहमदाबाद तक का कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका है और अगले दो महीनों में इस रेल लाइन पर रेल दौड़ाने की तैयारी चल रही है. वहीं, डूंगरपुर से उदयपुर रेल लाइन के काम को पूरा होने में अभी और वक्त लगेगा. इसके अलावा डूंगरपुर से बांसवाड़ा और रतलाम रेल लाइन का काम पिछले पांच सालों से बिल्कुल ठप हो चुका है. इन तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा से खास बातचीत की तो उन्होंने सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी साझा की.

ईटीवी भारत से सांसद कनकमल कटारा की खास बातचीत

सांसद कनकमल कटारा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वागड़ के विकास को लेकर केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में उदयपुर से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेल लाइन आमान परियोजना के 290 किलोमीटर के काम में से डूंगरपुर से अहमदाबाद का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस ट्रैक पर केवल कुछ प्रतिशत काम ही बाकी है, जिसे भी अगले दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. दो महीने बाद नवरात्रि या दिवाली तक इस रेल लाइन को शुरू करने की योजना है. इसके बाद डूंगरपुर से अहमदाबाद रेल लाइन का उदघाट्न रेल मंत्री से करवाने की भी तैयारी की जा रही है.

पढ़ेंः पत्नी ने पति को प्रेमिका संग रंगे हाथों पकड़ा, पिटाई का Video Viral

डूंगरपुर से उदयपुर के बीच आमान परियोजना कार्य धीमी गति से चलने के सवाल का जवाब देते हुए सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि इस ट्रैक पर जावर माइंस एरिया में सुरंग के कार्य में देरी हो रही है. लेकिन इसे भी जल्द पूरा करने के लिए रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले की जनता को इस रेल लाइन से बहुत उम्मीद है. जिले के अधिकतर लोग गुजरात और मुंबई रोजगार या अपने छोटे-मोटे काम के लिए जाते हैं, लेकिन रेल लाइन शुरू होने से उन्हें फायदा मिलेगा.

रतलाम रेल लाइन पर सांसद ने कहा...

सांसद कनकमल कटारा ने रतलाम रेल लाइन पर जवाब देते हुए कहा कि डूंगरपुर से रतलाम रेल लाइन को लेकर भी वे लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन इस रेल परियोजना के लिए रेलवे और राज्य सरकार के बीच हुए एमओयू (Memorandum of Understanding) के तहत आधी राशि राज्य सरकार को जमा करवानी थी. मध्य प्रदेश में तो जमीन अधिग्रहण भी हो चुका है, लेकिन राजस्थान में राज्य सरकार ने एमओयू के अनुसार राशि जमा नहीं करवाई है.

पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर

मुख्यमंत्री खजाना खाली होने की बात कह रहे हैं. फिर भी उन्होंने रेलमंत्री से चर्चा करते हुए जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए नो प्रॉफिट, नो लॉस के तहत काम को करवाने की मांग की है. सांसद ने कहा कि इसके लिए एक बार फिर से वे रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस रेल लाइन से जनजाति क्षेत्र के विकास के बारे में समझाएंगे. वहीं डूंगरपुर से अहमदाबाद रेल लाइन के उदघाट्न में आएंगे तब भी उनके सामने यह मांग रखी जाएगी. आपको बता दें कि डूंगरपुर से रतलाम रेल लाइन परियोजना का कार्य यूपीए 2 के कार्यकाल में शुरू हुआ था. यूपीए के तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस रेल परियोजना का उदघाट्न किया था.

डूंगरपुर. वागड़ के विकास की रेल लाइन का काम ठप पड़ा है. उदयपुर से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेल लाइन आमान परिवर्तन के पांच साल बाद भी अब तक यह कार्य अधूरा है. हालांकि, डूंगरपुर से अहमदाबाद तक का कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका है और अगले दो महीनों में इस रेल लाइन पर रेल दौड़ाने की तैयारी चल रही है. वहीं, डूंगरपुर से उदयपुर रेल लाइन के काम को पूरा होने में अभी और वक्त लगेगा. इसके अलावा डूंगरपुर से बांसवाड़ा और रतलाम रेल लाइन का काम पिछले पांच सालों से बिल्कुल ठप हो चुका है. इन तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा से खास बातचीत की तो उन्होंने सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी साझा की.

ईटीवी भारत से सांसद कनकमल कटारा की खास बातचीत

सांसद कनकमल कटारा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वागड़ के विकास को लेकर केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में उदयपुर से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेल लाइन आमान परियोजना के 290 किलोमीटर के काम में से डूंगरपुर से अहमदाबाद का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस ट्रैक पर केवल कुछ प्रतिशत काम ही बाकी है, जिसे भी अगले दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. दो महीने बाद नवरात्रि या दिवाली तक इस रेल लाइन को शुरू करने की योजना है. इसके बाद डूंगरपुर से अहमदाबाद रेल लाइन का उदघाट्न रेल मंत्री से करवाने की भी तैयारी की जा रही है.

पढ़ेंः पत्नी ने पति को प्रेमिका संग रंगे हाथों पकड़ा, पिटाई का Video Viral

डूंगरपुर से उदयपुर के बीच आमान परियोजना कार्य धीमी गति से चलने के सवाल का जवाब देते हुए सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि इस ट्रैक पर जावर माइंस एरिया में सुरंग के कार्य में देरी हो रही है. लेकिन इसे भी जल्द पूरा करने के लिए रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले की जनता को इस रेल लाइन से बहुत उम्मीद है. जिले के अधिकतर लोग गुजरात और मुंबई रोजगार या अपने छोटे-मोटे काम के लिए जाते हैं, लेकिन रेल लाइन शुरू होने से उन्हें फायदा मिलेगा.

रतलाम रेल लाइन पर सांसद ने कहा...

सांसद कनकमल कटारा ने रतलाम रेल लाइन पर जवाब देते हुए कहा कि डूंगरपुर से रतलाम रेल लाइन को लेकर भी वे लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन इस रेल परियोजना के लिए रेलवे और राज्य सरकार के बीच हुए एमओयू (Memorandum of Understanding) के तहत आधी राशि राज्य सरकार को जमा करवानी थी. मध्य प्रदेश में तो जमीन अधिग्रहण भी हो चुका है, लेकिन राजस्थान में राज्य सरकार ने एमओयू के अनुसार राशि जमा नहीं करवाई है.

पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर

मुख्यमंत्री खजाना खाली होने की बात कह रहे हैं. फिर भी उन्होंने रेलमंत्री से चर्चा करते हुए जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए नो प्रॉफिट, नो लॉस के तहत काम को करवाने की मांग की है. सांसद ने कहा कि इसके लिए एक बार फिर से वे रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस रेल लाइन से जनजाति क्षेत्र के विकास के बारे में समझाएंगे. वहीं डूंगरपुर से अहमदाबाद रेल लाइन के उदघाट्न में आएंगे तब भी उनके सामने यह मांग रखी जाएगी. आपको बता दें कि डूंगरपुर से रतलाम रेल लाइन परियोजना का कार्य यूपीए 2 के कार्यकाल में शुरू हुआ था. यूपीए के तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस रेल परियोजना का उदघाट्न किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.