डूंगरपुर. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वें जयंती समारोह पर बुधवार को जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. बाबा साहेब को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया गया.
बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्री के सामने स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर विभिन्न संगठनों की ओर से माल्यार्पण किया गया. भाजपा, कांग्रेस सहित बाबा भीमराव अंबेडकर शोध संस्थान की ओर से कार्यक्रम किए गए.
नेहरू युवा केन्द्र की ओर से राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि आजादी के समय देश अलग-थलग पड़ा हुआ था. ऊंच- नीच, गरीब- अमीर जैसे हालात थे. ऐसे में देश को सशक्त संविधान देने का सपना बाबा साहेब ने पूरा किया. बाबा साहेब के प्रयासों से लोगों को संविधान के माध्यम से कई अधिकार मिले, जिससे देश आज सशक्त आगे बढ़ रहा है.
पढ़ें- 'लॉकडाउन' जैसी सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, आज जारी होगी गाइडलाइन
कार्यक्रम के दौरान कठपुतली नृत्य, लोक गीत और डॉक्यूमेंट्री के जरिए कोरोना जागरूकता का सन्देश दिया गया. वहीं कोरोना वैक्सीन के लाभ बताए गए. साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी प्रदीप कुमार ने विभाग की ओर से किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.