डूंगरपुर. जिले में बिजली निगम व विजिलेंस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. टीम ने 3 गांवों में कार्रवाई करते हुए 2 बिजली चोरी के प्रकरण पकड़े हैं तो वहीं 1 लाख 72 हजार रुपये के बकाया बिलों पर 8 कनेक्शन काटे गए हैं. वहीं इस कार्रवाई के बाद बिजली चोर व बकायादारों में हड़कंप मच गया.
बिजली निगम डूंगरपुर के एक्सईएन सीएल रोत, एईएन चंद्रजीत सिंह व जेईएन के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम दोवड़ा थाना क्षेत्र के ओड़वाडिया गांव पंहुची. यहां पर गौतम पाटीदार व ताजेंग पाटीदार के घर पर बिजली चोरी करते पाया गया. बिजली के पोल पर तार डालकर बिजली चोरी की जा रही थी. इस पर विजिलेंस ने बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया है.
एईएन चंद्रजीत सिंह ने बताया कि ओड़वाडिया, नरणीया व पगारा गांव में 12 उपभोक्ताओं के 2 लाख 11 हजार रुपये के बिजली बिल बकाया होने और वसूली की गई. जिसमें से 4 उपभोक्ताओं से मौके पर 68 लाख रुपये की वसूली की गई. वहीं 1 लाख 72 हजार रुपये के बकाया पर 8 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटते हुए केबल जब्त कर ली है. एईएन ने बताया कि बिजली के बकाया बिलो की वसूली व बिजली चोरी को लेकर यह अभियान जारी रहेगा.