डूंगरपुर. अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के अंतर्गत विद्युत कर्मियों ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही विद्युत कर्मियों ने सात सूत्री मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा है. कार्मिकों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने से शुक्रवार को श्रमिक संघ ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में विद्युत कार्मिक एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता को एवीवीएनएल प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें. आत्मनिर्भर भारत अभियान हर वर्ग के लिए होगा वरदान साबित: भाजपा
विद्युतकर्मियों की मांगें...
- ज्ञापन में संघ ने निगम में किसी भी तरह का निजीकरण नहीं करने की मांग की है
- साल 1996 से लेकर 2019 के बीच अनुकंपा पर नियुक्त सहायक प्रथम को राज्य सरकार के समान योग्यता के आधार पर लिपिक बनाने की मांग
- सूचना सहायकों की पदोन्नति में हुई अनियमितताओं की जांच करवाने की मांग
- भविष्य में होने वाली वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की गई
- मंत्रालयिक कर्मचारियों की साल 2012 से पूर्व योग्यतानुसार नियमित पदोन्नति करने की मांग
- कोविड-19 के तहत स्थगित वेतन तुरंत देने की मांग
- तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति के पारदर्शिता लाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की है