डूंगरपुर. नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर पुरजोर तैयारी कर रही हैं. इसको देखते हुए बीजेपी ने चुनाव संयोजक की नियुक्ति भी कर दी है और उन्हें परिषद चुनाव में प्रचार की कमान सौंपी है.
निकाय चुनाव में बीजेपी की ओर से शहर के सभी 40 वार्डों में पार्षद उम्मीदवारों की ओर से कार्यालय खोले जा रहे हैं. जहां अब बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार की वार्ड वार रणनीति तय की जाएगी. वहीं दूसरी ओर बीजेपी वार्डों में नुक्कड़ सभा, गली-मोहल्लों में बैठकें आयोजित कर चुनावी रण में उतर गई है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर व प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष प्रभु पण्ड्या ने चुनाव संयोजक की नियुक्ति की है.
यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: नई नगर पंचायत सृजन से हुआ परिसीमन, आरक्षण सूची का इंतजार
बता दें कि बीजेपी के नगर महामंत्री भुपेंद्र पालीवाल को नगर परिषद चुनाव के संयोजक घोषित किया गया है. वहीं उन्हें नगर परिषद के सभी 40 वार्डों की चुनावी रणनीति बनाने की भी ज़िम्ममेदारी दी गई है. जहां एक ओर जिलाध्यक्ष प्रभु पण्ड्या ने नगर परिषद चुनाव प्रत्याशियों को जिताने के लिए संगठन दृष्टि से योजना बनाकर बीजेपी को जिताकर बोर्ड बनाने की ज़िम्मेदारी दी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के चुनावी प्रचार के साथ ही जीत की कमान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा के हाथों में है. विधायक घोघरा के साथ ही डूंगरपुर ब्लॉक अध्यक्ष भरत नागदा चुनावी प्रचार में जुटे हैं और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से कांग्रेस को जिताने की अपील कर रहे हैं.