डूंगरपुर. जिले में निकाय चुनाव के तहत डूंगरपुर नगरपरिषद और सागवाड़ा नगरपालिका के 75 वार्डो में गुरुवार को मतदान होगा. जिले की नगर परिषद के 40 वार्डों में 105 उम्मीदवार हैं.
सागवाड़ा के 35 वार्डों में 92 उम्मीदवार मैदान में हैं. इधर मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग ने अपनी सभी तैयारिया पूर्ण कर ली है. जिसके तहत जिला मुख्यालय पर एसबीपी कॉलेज से अंतिम प्रशिक्षण के बाद 104 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ गंतव्य की ओर से रवाना किया गया.
पढ़ेंः डूंगरपुर निकाय चुनाव 2021ः प्रत्याशियों के साथ नेताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत
निकाय चुनावों को लेकर अंतिम प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने पोलिंग पार्टियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के बारे में बताते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना कर पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश दिए. डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डों के लिए 62 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 18 हजार 930 महिला मतदाता सहित कुल 37,115 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
पढ़ेंः केयर टेकर हत्या मामला: वारदात का खुलासा करने में जुटी 100 पुलिसकर्मियों की 5 स्पेशल टीम
वहीं, सागवाड़ा शहर के 35 वार्डों के लिए 42 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 11 हजार 686 महिला मतदाताओं के साथ कुल 23 हजार 715 मतदाता मिलकर शहर की सरकार चुनेंगे. इसके साथ ही मतदान को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम पुलिस विभाग की ओर से किए गए हैं. एसपी सुधीर जोशी ने बताया की डूंगरपुर और सागवाड़ा निकाय चुनाव के लिए 650 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया. जिसमे प्रत्येक बूथ पर दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
वहीं, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पर हथियार बंद जवानों की तैनाती की गई है. डूंगरपुर और सागवाड़ा में 100-100 जवानों का रिजर्व जाब्ता भी तैनात रहेगा. इसके अलावा पुलिस मोबाईल पार्टिया भी फिल्ड में तैनात रहेंगी.