डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 6 पंचायत समितियों आसपुर, साबला, दोवड़ा, गलियाकोट, चिखली और झोथरी के 185 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. सरपंच और वार्डपंच के चुनाव के बाद गुरुवार को उपसरपंच के चुनाव सम्पन्न कराया गया.
बता दें कि इसमें कुछ ग्राम पंचायत में उपसरपंचों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ. साथ ही कुछ ग्राम पंचायतों में जहां से दो से अधिक नामांकन दाखिल किए गए थे. वहां उपसरपंच के लिए चुनाव की प्रक्रिया की गई. इसके अलावा कई ग्राम पंचायतें ऐसी रही, जहां उपसरपंच के दो उम्मीदवारों को बराबर-बराबर वोट मिले, जिसके कारण वहां लॉटरी निकाली गई और फिर लॉटरी से उनके भाग्य का फैसला किया गया.
पढ़ें- डूंगरपुर : मतदान केंद्र में पथराव, वाहनों में आगजनी, 10 उपद्रवी गिरफ्तार
इस दौरान चिखली पंचायत समिति में 27 में से 17 उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित किए गए तो 2 लॉटरी से उपसरपंच बनें. इसी तरह आसपुर पंचायत समिति में 31 पंचायतों में से 14 निर्विरोध तो 3 के लॉटरी से भाग्य खुला. वहीं दोवड़ा पंचायत समिति में 34 पंचायतों में से 21 निर्विरोध और 3 लॉटरी प्रक्रिया से उपसरपंच चुने गए. साथ ही साबला, गलियाकोट और झोथरी पंचायत समिति में भी इसी तरीके से उपसरपंच के लिए चुनाव किए गए.