ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020 : डूंगरपुर में ठंड का असर, ठिठुरन से कम हुआ मतदान का जोश, कई बूथ नजर आए खाली

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 1:38 PM IST

पंचायत चुनाव 2020 के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को सुबह साढ़े 7 बजते ही मतदान शुरू हो गया. डूंगरपुर जिले में दूसरे चरण के तहत आज 3 पंचायत समितियों में जिला परिषद सदस्यों की 8 और पंचायत समिति सदस्यों की 53 सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह में शीत लहर के बावजूद कई लोग मतदान के लिए पंहुचे तो वहीं कई बूथ खाली नजर आये.

panchayat Election in dungarpur, Cold effect on elections
डूंगरपुर पंचायत चुनाव 2020

डूंगरपुर. जिले में आज दूसरे चरण के तहत सीमलवाड़ा, चिखली ओर गलियाकोट पंचायत समितियों में मतदान शुरू हो चुका है. निर्वाचन विभाग की ओर से 352 मतदान केंद्र बनाए गए है, जहां सुबह साढ़े 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह के समय ठंड का असर रहने के बावजूद मतदाता मतदान केंद्रों पर पंहुचने लगे है और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि सुबह का समय होने के साथ ही शीतलहर के कारण मतदान के लिए आने वाले लोगों की संख्या कम ही रही.

डूंगरपुर पंचायत चुनाव पर ठंड का असर

दूसरे चरण के तहत जिले के सीमलवाड़ा, चिखली व गलियाकोट पंचायत समितियों में जिला परिषद सदस्यों की 8 सीटों के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्यों की 53 सीटों के लिए 197 उम्मीदवारों के बीच वोटिंग है. इन तीनों ही पंचायत समितियों में 2 लाख 37 हजार 626 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, पुलिस प्रशसन की ओर से सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. तीन पंचायत समितियों में 23 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए है, जहां विशेष सुरक्षा बरती जा रही है.

कोविड से बचाव के लिए विशेष ख्याल

कोरोनाकाल के बीच हो रहे मतदान के कारण उससे बचाव को लेकर भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गोले बनाये गए हैं, जहा मतदाता दूरी बनाकर खड़े रहते है और अपना वोट करते है.

यह भी पढ़ें. LIVE : 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का दूसरा चरण, दोपहर 12 बजे तक 25.68 % मतदान

वहीं मतदान केंद्र में जाने से पहले मतदाताओं के हाथों को भी सेनेटाइज करवाया जा रहा है. इस बार मतदान के लिए मास्क अनिवार्य किया गया, जिस कारण प्रत्येक मतदाता मास्क पहनकर पंहुच रहे है तो वहीं पार्टियां भी इस बार क्रमांक पर्ची के साथ ही बिना मास्क वाले लोगों को मास्क वितरण करते देखे जा रहे हैं.

कलेक्टर, एसपी ने भी लिया जायजा

दूसरे चरण के मतदान शुरू होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, एएसपी गणपति महावर भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पंहुचे. मतदान के दौरान की व्यवथाओ का जायजा लेते हुए निर्देश दिए.

डूंगरपुर. जिले में आज दूसरे चरण के तहत सीमलवाड़ा, चिखली ओर गलियाकोट पंचायत समितियों में मतदान शुरू हो चुका है. निर्वाचन विभाग की ओर से 352 मतदान केंद्र बनाए गए है, जहां सुबह साढ़े 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह के समय ठंड का असर रहने के बावजूद मतदाता मतदान केंद्रों पर पंहुचने लगे है और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि सुबह का समय होने के साथ ही शीतलहर के कारण मतदान के लिए आने वाले लोगों की संख्या कम ही रही.

डूंगरपुर पंचायत चुनाव पर ठंड का असर

दूसरे चरण के तहत जिले के सीमलवाड़ा, चिखली व गलियाकोट पंचायत समितियों में जिला परिषद सदस्यों की 8 सीटों के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्यों की 53 सीटों के लिए 197 उम्मीदवारों के बीच वोटिंग है. इन तीनों ही पंचायत समितियों में 2 लाख 37 हजार 626 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, पुलिस प्रशसन की ओर से सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. तीन पंचायत समितियों में 23 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए है, जहां विशेष सुरक्षा बरती जा रही है.

कोविड से बचाव के लिए विशेष ख्याल

कोरोनाकाल के बीच हो रहे मतदान के कारण उससे बचाव को लेकर भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गोले बनाये गए हैं, जहा मतदाता दूरी बनाकर खड़े रहते है और अपना वोट करते है.

यह भी पढ़ें. LIVE : 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का दूसरा चरण, दोपहर 12 बजे तक 25.68 % मतदान

वहीं मतदान केंद्र में जाने से पहले मतदाताओं के हाथों को भी सेनेटाइज करवाया जा रहा है. इस बार मतदान के लिए मास्क अनिवार्य किया गया, जिस कारण प्रत्येक मतदाता मास्क पहनकर पंहुच रहे है तो वहीं पार्टियां भी इस बार क्रमांक पर्ची के साथ ही बिना मास्क वाले लोगों को मास्क वितरण करते देखे जा रहे हैं.

कलेक्टर, एसपी ने भी लिया जायजा

दूसरे चरण के मतदान शुरू होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, एएसपी गणपति महावर भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पंहुचे. मतदान के दौरान की व्यवथाओ का जायजा लेते हुए निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.