ETV Bharat / state

डूंगरपुर की 'परिधि' ने यंग जूनियर राइडर जंपिंग चैलेंज में जीता स्वर्ण - young junior rider championship

जिले की एक छात्रा ने एशियाई यंग जूनियर घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीतकर डूंगरपुर का नाम देश और दुनिया मे रोशन किया है. उसकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

डूंगरपुर स्पोर्ट्स न्यूज, डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news, dungarpur sports news
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Aug 30, 2019, 3:19 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बैंगलोर में एशियाई घुड़सवारी फेडरेशन (एआईएफ) की ओर से यंग जूनियर राइडर जंपिंग आयोजित हुआ था. इस चेलैंज में हिस्सा लेकर पिण्डावल निवासी परिधि जोशी ने स्वर्ण पदक जीता है. साथ ही परिधि ने घुड़सवारी के लिए क़्वालिफाई भी कर लिया है.

घुड़सवारी करती हुई परिधि

परिधि अब एशियाई घुड़सवारी फैडरेशन के "यंग जूनियर राइडर जंपिंग चेलैंज" के फाइनल राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वह एशियाई देशो के अन्य घुड़सवार खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. परिधि ने अब तक 58 मैडल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्राप्त किये है.

पढ़ें- राजस्थान में लागू हो सकती है कांग्रेस की 'न्याय योजना'

वर्ष 2016 में मध्यप्रदेश से सर्वोच्च एकलव्य अवार्ड भी हासिल कर चुकी है. उनकी इस उपलब्धि पर पिंडावल गांव में खुशी की लहर है. परिधि ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम भी रोशन किया है. आपको बता दे कि परिधि मूल रूप से पिंडावल गांव की है. वह मध्यप्रदेश में रहकर घुड़सवारी और साथ ही पढ़ाई भी कर रही है.

डूंगरपुर. जिले के बैंगलोर में एशियाई घुड़सवारी फेडरेशन (एआईएफ) की ओर से यंग जूनियर राइडर जंपिंग आयोजित हुआ था. इस चेलैंज में हिस्सा लेकर पिण्डावल निवासी परिधि जोशी ने स्वर्ण पदक जीता है. साथ ही परिधि ने घुड़सवारी के लिए क़्वालिफाई भी कर लिया है.

घुड़सवारी करती हुई परिधि

परिधि अब एशियाई घुड़सवारी फैडरेशन के "यंग जूनियर राइडर जंपिंग चेलैंज" के फाइनल राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वह एशियाई देशो के अन्य घुड़सवार खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. परिधि ने अब तक 58 मैडल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्राप्त किये है.

पढ़ें- राजस्थान में लागू हो सकती है कांग्रेस की 'न्याय योजना'

वर्ष 2016 में मध्यप्रदेश से सर्वोच्च एकलव्य अवार्ड भी हासिल कर चुकी है. उनकी इस उपलब्धि पर पिंडावल गांव में खुशी की लहर है. परिधि ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम भी रोशन किया है. आपको बता दे कि परिधि मूल रूप से पिंडावल गांव की है. वह मध्यप्रदेश में रहकर घुड़सवारी और साथ ही पढ़ाई भी कर रही है.

Intro:डूंगरपुर। जिले की एक छात्रा ने एशियाई यंग जुनियर घुड़सवारी में गोल्ड मैडल जीतकर डूंगरपुर का नाम देश और दुनिया मे रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। Body:जिले के पिण्डावल निवासी परिधि जोशी ने बैंगलोर में एशियाई घुड़सवारी फेडरेशन (एआईएफ) की ओर से आयोजित यु 21 यंग जुनियर राइडर जंपिंग चेलैंज में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक जीता है। साथ ही परिधि ने घुड़सवारी के लिए क़्वालिफाई भी कर लिया है।
परिधि अब एशियाई घुड़सवारी फैडरेशन यु 21 यंग जुनियर राइडर जंपिंग चेलैंज के फाइनल राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एशियाई देशो के अन्य घुड़सवार खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। परिधि ने अब तक 58 मैडल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्राप्त किये है। वर्ष 2016 में मध्यप्रदेश से सर्वोच्च एकलव्य अवार्ड भी हासिल कर चुकी है। परिधि की इस उपलब्धि पर पिंडावल गांव में खुशी की लहर है। परिधि ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम भी रोशन किया है। आपको बता दे कि परिधि मूल रूप से पिंडावल गांव की है और वह मध्यप्रदेश में रहकर पढ़ाई और घुड़सवारी कर रही है।Conclusion:
Last Updated : Aug 30, 2019, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.