डूंगरपुर. जिले के बैंगलोर में एशियाई घुड़सवारी फेडरेशन (एआईएफ) की ओर से यंग जूनियर राइडर जंपिंग आयोजित हुआ था. इस चेलैंज में हिस्सा लेकर पिण्डावल निवासी परिधि जोशी ने स्वर्ण पदक जीता है. साथ ही परिधि ने घुड़सवारी के लिए क़्वालिफाई भी कर लिया है.
परिधि अब एशियाई घुड़सवारी फैडरेशन के "यंग जूनियर राइडर जंपिंग चेलैंज" के फाइनल राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वह एशियाई देशो के अन्य घुड़सवार खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. परिधि ने अब तक 58 मैडल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्राप्त किये है.
पढ़ें- राजस्थान में लागू हो सकती है कांग्रेस की 'न्याय योजना'
वर्ष 2016 में मध्यप्रदेश से सर्वोच्च एकलव्य अवार्ड भी हासिल कर चुकी है. उनकी इस उपलब्धि पर पिंडावल गांव में खुशी की लहर है. परिधि ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम भी रोशन किया है. आपको बता दे कि परिधि मूल रूप से पिंडावल गांव की है. वह मध्यप्रदेश में रहकर घुड़सवारी और साथ ही पढ़ाई भी कर रही है.