डूंगरपुर. शहर के तहसील चौराहा के पास एक बर्तन की दुकान से रुपये से भरा बैग चोरी करने के मामले में साढ़े 3 महीने बाद पुलिस ने एक शातिर चोर को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक 30 अगस्त, 2019 को तहसील चौराहा पर प्रमोद कंसारा की बर्तन की दुकान पर ये वारदात हुई थी. इस घटना के बाद से ही एसपी जय यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही थी. साढ़े 3 महीने तक तलाश के दौरान पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ लगे और इसके बाद एक टीम को चोरों की तलाश के लिए गुजरात भेजा गया.
पढ़ें: डूंगरपुर में 5वीं इंटरनेशनल मेडिकल कॉन्फ्रेंस, देश-विदेश से जुटे 300 डॉक्टर्स
घटना के वक्त व्यापारी प्रमोद कंसारा अपनी दुकान पर था. दो युवक दुकान पर आए और बर्तन मांगे, जिस पर व्यापारी अंदर गया. उसी दरम्यान चोर गल्ले से रुपयों से भरा बैग निकालकर भाग गए. बैग में 18 हजार रुपये नकद, चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड समेत दूसरे दस्तावेज चोरी कर ले गए थे.
इस दौरान पुलिस ने चोरी में संदिग्ध कादर भाई बाजरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी कादर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके साथी की तलाश कर रही है.