ETV Bharat / state

Dungarpur Theft Case : कुशल मगरी में मोटर वाइंडिंग की दुकान में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार - दुकान में चोरी

डूंगरपुर शहर के कुशल मगरी में मोटर वाइंडिंग की दुकान में चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. यहां जानिए पूरा मामला...

Dungarpur Theft Case
दुकान में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 8:27 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बात डूंगरपुर की करें तो यहां भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस बार पुलिस ने शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है. शहर के कुशाल मगरी में चोरी की वारदात का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि चेतनलाल पुत्र कमलाजी डामोर निवासी वागदारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उसने बताया था कि 1 मार्च को कुशाल मगरी में स्थित मोटर वाइंडिंग की दुकान को बंद कर घर गया था. अगले दिन 2 मार्च को वापस आया तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे. दुकान से मोटर के 100 बुश, बिजली की मोटर के स्पॉन, स्क्रैप समेत कुल करीब 15 किलो सामान चोरी हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की.

पढ़ें : डूंगरपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक, रात के अंधेरे में गाड़ियों को रोककर मांगे शराब पीने के पैसे, नहीं दिए तो मारे पत्थर

इस दौरान पुलिस को कुछ युवकों की संदिग्ध गतिविधियों के बार जानकारी मिली. इस दौरान पुलिस ने युवकों पर निगरानी रखते हुए जगदीश (35) पुत्र नाथू कटारा मीणा निवासी गोकुलपुरा और संजय (25) पुत्र जीवा बरंडा निवासी सियालदरी को डिटेन किया. पुलिस पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने मोटर वाइंडिंग की दुकान से चोरी की वारदात कबूल कर ली है. वहीं, पुलिस चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

पढे़ं : Operation Sudarshan Chakra: धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 34 अपराधियों को दबोचा

डूंगरपुर. राजस्थान में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बात डूंगरपुर की करें तो यहां भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस बार पुलिस ने शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है. शहर के कुशाल मगरी में चोरी की वारदात का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि चेतनलाल पुत्र कमलाजी डामोर निवासी वागदारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उसने बताया था कि 1 मार्च को कुशाल मगरी में स्थित मोटर वाइंडिंग की दुकान को बंद कर घर गया था. अगले दिन 2 मार्च को वापस आया तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे. दुकान से मोटर के 100 बुश, बिजली की मोटर के स्पॉन, स्क्रैप समेत कुल करीब 15 किलो सामान चोरी हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की.

पढ़ें : डूंगरपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक, रात के अंधेरे में गाड़ियों को रोककर मांगे शराब पीने के पैसे, नहीं दिए तो मारे पत्थर

इस दौरान पुलिस को कुछ युवकों की संदिग्ध गतिविधियों के बार जानकारी मिली. इस दौरान पुलिस ने युवकों पर निगरानी रखते हुए जगदीश (35) पुत्र नाथू कटारा मीणा निवासी गोकुलपुरा और संजय (25) पुत्र जीवा बरंडा निवासी सियालदरी को डिटेन किया. पुलिस पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने मोटर वाइंडिंग की दुकान से चोरी की वारदात कबूल कर ली है. वहीं, पुलिस चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

पढे़ं : Operation Sudarshan Chakra: धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 34 अपराधियों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.