ETV Bharat / state

स्टेट लेवल खिलाड़ी की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों का फूटा आक्रोश, शव रखकर कर रहे प्रदर्शन

डूंगरपुर के एक छात्र की जयपुर में ट्रेन से कटकर मौत हो गई. स्टेट लेवल खिलाड़ी की मौत के बाद डूंगरपुर में परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. परिजनों ने जयपुर से शव लाकर एसडीएम ऑफिस के सामने रख दिया और प्रदर्शन कर रहे हैं.

Protest in Dungarpur
परिजनों का फूटा आक्रोश
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 11:20 AM IST

डूंगरपुर. जयपुर में स्टेट लेवल टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेलने गए डूंगरपुर के छात्र की जयपुर में ट्रेन की टक्कर से मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा है. जयपुर से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर आए परिजनों ने सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस के सामने ही लाश रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर बैठे हैं. पुलिस के अधिकारी परिजनों से समझाइश के प्रयास कर रहे हैं.

डूंगरपुर के भीलूड़ा गुरुकुल पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला रौनक (12) पुत्र मुकेश दर्जी जयपुर में स्टेट लेवल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खेलने गया था. स्कूल के टीचर के साथ ही डूंगरपुर टीम से कई खिलाड़ी उसके साथ थे. बुधवार को जयपुर में टेबल टेनिस टूर्नामेंट के बाद सभी खिलाड़ी और टीचर वापस जा रहे थे. उसी समय खिरनी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से रौनक दर्जी की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद से ही परिजनों में आक्रोश है. गुरुवार को जयपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें- फॉर्च्यूनर ने ली बाइक सवार की जान, ​परिजनों ने कहा-आरोपी गिरफ्तार होने के बाद ही करवाएंगे पोस्टमार्टम

परिजन आज शव लेकर सागवाड़ा पहुंचे. इसके बाद परिजनों के साथ ही गांव के लोगों का आक्रोश भी फूट पड़ा और शव लेकर सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने शव एसडीएम ऑफिस के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, लोगो के आक्रोश को देखते हुए सागवाड़ा थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे गए और आक्रोशित लोगो से समझाइश की. लेकिन परिजन घटना को लेकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, आर्थिक मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर बैठ गए हैं. पुलिस और प्रशासन मामले में परिजनों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं.

डूंगरपुर. जयपुर में स्टेट लेवल टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेलने गए डूंगरपुर के छात्र की जयपुर में ट्रेन की टक्कर से मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा है. जयपुर से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर आए परिजनों ने सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस के सामने ही लाश रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर बैठे हैं. पुलिस के अधिकारी परिजनों से समझाइश के प्रयास कर रहे हैं.

डूंगरपुर के भीलूड़ा गुरुकुल पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला रौनक (12) पुत्र मुकेश दर्जी जयपुर में स्टेट लेवल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खेलने गया था. स्कूल के टीचर के साथ ही डूंगरपुर टीम से कई खिलाड़ी उसके साथ थे. बुधवार को जयपुर में टेबल टेनिस टूर्नामेंट के बाद सभी खिलाड़ी और टीचर वापस जा रहे थे. उसी समय खिरनी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से रौनक दर्जी की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद से ही परिजनों में आक्रोश है. गुरुवार को जयपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें- फॉर्च्यूनर ने ली बाइक सवार की जान, ​परिजनों ने कहा-आरोपी गिरफ्तार होने के बाद ही करवाएंगे पोस्टमार्टम

परिजन आज शव लेकर सागवाड़ा पहुंचे. इसके बाद परिजनों के साथ ही गांव के लोगों का आक्रोश भी फूट पड़ा और शव लेकर सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने शव एसडीएम ऑफिस के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, लोगो के आक्रोश को देखते हुए सागवाड़ा थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे गए और आक्रोशित लोगो से समझाइश की. लेकिन परिजन घटना को लेकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, आर्थिक मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर बैठ गए हैं. पुलिस और प्रशासन मामले में परिजनों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.