ETV Bharat / state

डूंगरपुर: गुजरात ले जाई जा रही 201 कार्टन शराब से भरा कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार - डूंगरपुर में अवैध शराब जब्त

डूंगरपुर की स्पेशल टीम और सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर जब्त किया है. साथ ही कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर के पूछताछ की गई. जब्त शराब की बाजार में किमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

डूंगरपुर में अवैध शराब जब्त, Illegal liquor seized in Dungarpur
15 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 12:30 PM IST

डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम और सदर थाना पुलिस ने मिलकर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने हनुमानगढ़ निवासी कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

15 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की अवैध शराब से भरा एक कंटेनर उदयपुर से होकर गुजरात की ओर जा रहा है. सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार रात को नेशनल हाईवे 8 पर स्थित मोतली मोड़ पर नाकाबंदी कर दी.

इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उदयपुर की ओर से आती एक कंटेनर को रोकने का इशारा किया गया. इसके बाद चालक से पूछताछ की गई तो चालक ने घरेलू सामान की बिल्टी दिखाई. लेकिन पुलिस को शक हुआ तो कंटेनर को खोलकर तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा में राजस्थान में प्रतिबंधित हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी हुई थी.

पढ़ेंः डूंगरपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक कंटेनर से पकड़ी 50 लाख की अवैध शराब

जिसके बाद पुलिस ने हनुमानगढ़ निवासी चालक विष्णु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब से भरे कंटेनर को जब्त करते हुए थाने ले आई. थाने पर शराब की गिनती की गई, जिसमें 201 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार अवैध शराब से भरे कंटेनर को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उसे जब्त कर लिया. पुलिस अब हरियाणा से गुजरात तक शराब तस्करों के तार जोड़ने का प्रयास कर रही है. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम और सदर थाना पुलिस ने मिलकर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने हनुमानगढ़ निवासी कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

15 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की अवैध शराब से भरा एक कंटेनर उदयपुर से होकर गुजरात की ओर जा रहा है. सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार रात को नेशनल हाईवे 8 पर स्थित मोतली मोड़ पर नाकाबंदी कर दी.

इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उदयपुर की ओर से आती एक कंटेनर को रोकने का इशारा किया गया. इसके बाद चालक से पूछताछ की गई तो चालक ने घरेलू सामान की बिल्टी दिखाई. लेकिन पुलिस को शक हुआ तो कंटेनर को खोलकर तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा में राजस्थान में प्रतिबंधित हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी हुई थी.

पढ़ेंः डूंगरपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक कंटेनर से पकड़ी 50 लाख की अवैध शराब

जिसके बाद पुलिस ने हनुमानगढ़ निवासी चालक विष्णु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब से भरे कंटेनर को जब्त करते हुए थाने ले आई. थाने पर शराब की गिनती की गई, जिसमें 201 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार अवैध शराब से भरे कंटेनर को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उसे जब्त कर लिया. पुलिस अब हरियाणा से गुजरात तक शराब तस्करों के तार जोड़ने का प्रयास कर रही है. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.