ETV Bharat / state

डूंगरपुर में अवैध विस्फोटक पर कार्रवाई, ट्रैक्टर की तलाशी में मिली 28 जिलेटिन की छड़ें, 26 डेटोनेटर - राजस्थान न्यूज

डूंगरपुर पुलिस ने एक ट्रैक्टर से अवैध विस्फोटक बरामद किया है. जिसमें 28 जिलेटिन की छड़े, 26 डेटोनेटर जब्त किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

Dungarpur Police, Dungarpur news
डूंगरपुर में अवैध विस्फोटक पर कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 3:42 PM IST

डूंगरपुर. अवैध विस्फोटक के खिलाफ जिला स्पेशल पुलिस टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की हैं. डीएसटी ने बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक्टर से अवैध विस्फोटक बरामद किया, जिसका इस्तेमाल अवैध खनन कार्यों में किया जाता है. वहीं डीएसटी ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि सूचना मिली कि अवैध विस्फोटक लेकर एक ट्रैक्टर बिछीवाड़ा से डूंगरपुर की ओर आ रहा है. इस पर पुलिस टीम ने बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास जांच शुरू की तो बिछीवाड़ा की ओर से ट्रैक्टर आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाकर पूछताछ की तो चालक ने सही जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ें. बारांः दुकान से स्टूल चोरी के आरोप में 2 युवकों को बिजली के खंभे से बांधा कर पीटा

इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर के बॉक्स की तलाशी की तो उसमें अवैध विस्फोटक भरा हुआ मिला. ट्रैक्टर से 28 जिलेटिन की छड़े, 26 डेटोनेटर, वायर, डायनेमो बरामद किए गए हैं. चालक देवीलाल बैरवा निवासी देबीपुरा जिला भीलवाड़ा अवैध विस्फोटक को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिस पर उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद डीएसटी ने जब्त ट्रैक्टर और विस्फोटक को कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें. चोरी-लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...डेढ़ दर्जन वारदातें कबूली

अवैध माइनिंग, ब्लास्टिंग में होता है इस्तेमाल

जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन कार्य किया जाता है. पहाड़ियों के खनन कर उससे मार्बल, पत्थर, सॉफ स्टोन निकाला जा रहा है. जिसके लिए कई बार खनन माफिया अवैध रूप से ब्लास्टिंग करते हैं. इसके लिए कई ट्रैक्टर पर कंप्रेसर लगाकर खनन कार्य में ब्लास्टिंग की जाती है. जिससे मजबूत और बड़ी पहाड़ियों में दरारें पड़ जाती है और धड़ल्ले से खनन होता है. इसके लिए खनन करने वाले कई ट्रैक्टर भी चलते है, जो माइनिंग करने वालों के बुलाने पर जाते हैं. इसके अलावा कुएं खोदने में भी ब्लास्टिंग की जाती है लेकिन यह ब्लास्टिंग पूरी तरह से अवैध होती है.

दो साल पहले भी विस्फोटक के साथ पकड़ा गया था ट्रैक्टर

डीएसटी की ओर से अवैध विस्फोटक के साथ पकड़ा गया ट्रैक्टर दो साल पहले भी अवैध इसी तरह की कार्रवाई में पकड़ा गया था. जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. पकड़े जाने के बाद भी ट्रैक्टर चालक ने एक बार फिर अवैध ब्लास्टिंग का कार्य शुरू कर दिया था और पुलिस के पास सूचना आते ही फिर से पकड़ लिया गया.

डूंगरपुर. अवैध विस्फोटक के खिलाफ जिला स्पेशल पुलिस टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की हैं. डीएसटी ने बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक्टर से अवैध विस्फोटक बरामद किया, जिसका इस्तेमाल अवैध खनन कार्यों में किया जाता है. वहीं डीएसटी ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

जिला स्पेशल टीम प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि सूचना मिली कि अवैध विस्फोटक लेकर एक ट्रैक्टर बिछीवाड़ा से डूंगरपुर की ओर आ रहा है. इस पर पुलिस टीम ने बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास जांच शुरू की तो बिछीवाड़ा की ओर से ट्रैक्टर आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाकर पूछताछ की तो चालक ने सही जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ें. बारांः दुकान से स्टूल चोरी के आरोप में 2 युवकों को बिजली के खंभे से बांधा कर पीटा

इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर के बॉक्स की तलाशी की तो उसमें अवैध विस्फोटक भरा हुआ मिला. ट्रैक्टर से 28 जिलेटिन की छड़े, 26 डेटोनेटर, वायर, डायनेमो बरामद किए गए हैं. चालक देवीलाल बैरवा निवासी देबीपुरा जिला भीलवाड़ा अवैध विस्फोटक को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिस पर उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद डीएसटी ने जब्त ट्रैक्टर और विस्फोटक को कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें. चोरी-लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...डेढ़ दर्जन वारदातें कबूली

अवैध माइनिंग, ब्लास्टिंग में होता है इस्तेमाल

जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन कार्य किया जाता है. पहाड़ियों के खनन कर उससे मार्बल, पत्थर, सॉफ स्टोन निकाला जा रहा है. जिसके लिए कई बार खनन माफिया अवैध रूप से ब्लास्टिंग करते हैं. इसके लिए कई ट्रैक्टर पर कंप्रेसर लगाकर खनन कार्य में ब्लास्टिंग की जाती है. जिससे मजबूत और बड़ी पहाड़ियों में दरारें पड़ जाती है और धड़ल्ले से खनन होता है. इसके लिए खनन करने वाले कई ट्रैक्टर भी चलते है, जो माइनिंग करने वालों के बुलाने पर जाते हैं. इसके अलावा कुएं खोदने में भी ब्लास्टिंग की जाती है लेकिन यह ब्लास्टिंग पूरी तरह से अवैध होती है.

दो साल पहले भी विस्फोटक के साथ पकड़ा गया था ट्रैक्टर

डीएसटी की ओर से अवैध विस्फोटक के साथ पकड़ा गया ट्रैक्टर दो साल पहले भी अवैध इसी तरह की कार्रवाई में पकड़ा गया था. जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. पकड़े जाने के बाद भी ट्रैक्टर चालक ने एक बार फिर अवैध ब्लास्टिंग का कार्य शुरू कर दिया था और पुलिस के पास सूचना आते ही फिर से पकड़ लिया गया.

Last Updated : Sep 3, 2021, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.