ETV Bharat / state

डूंगरपुर पुलिस ने 6 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त...मेट गिरफ्तार - डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई

राजस्थान में बालश्रम के लागातार मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अलग-अलग राज्यों से भी बालश्रमिकों को लाया जा रहा है. डूंगरपुर में भी पुलिस बाल श्रमिकों को मुक्त कराने की कवायद में जुटी है.

rajasthan latest news,  डूंगरपुर की खबर
डूंगरपुर पुलिस ने 6 बालश्रमिकों को कराया मुक्त
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:45 PM IST

डूंगरपुर. रामसागड़ा थाना पुलिस ने 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है, साथ ही बालश्रम करवाने के आरोप में एक मेट को गिरफ्तार किया है. वहीं, परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर फिर बच्चों को घर भेजा जाएगा. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में चाइल्ड लेबर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रामसागड़ा थाना पुलिस ने बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई की.

डूंगरपुर पुलिस ने 6 बालश्रमिकों को कराया मुक्त

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भरत भट्ट ने बताया कि रामसागड़ा बस स्टैंड पर एक व्यक्ति के साथ कुछ बच्चे बैठे थे, जिसकी सूचना रामसागड़ा थाना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस बस स्टैंड पहुंची और बच्चों के बारे में जानकारी ली तो सामने आया कि मेट 1 बच्ची सहित 6 बच्चों को मजदूरी के लिए गुजरात ले जाने की फिराक में था. इस पर पुलिस ने मेट को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें : जयपुर: सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

इधर, बाल श्रमिकों को मुक्त करवाते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. जहां से 5 बालकों को बाल संप्रेषण गृह और एक बालिका को बालिका ग्रह भेजने के आदेश दिए गए. पूछताछ में सामने आया कि 4 बाल श्रमिक स्कूल जाते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं. इसी वजह से बच्चे मजदूरी करने गुजरात जा रहे थे. बाल कल्याण समिति ने बाल श्रमिकों के अभिभावकों को बुलाया है और उनसे काउंसलिंग कर बच्चों को उन्हें सुपुर्द किया जाएगा.

डूंगरपुर. रामसागड़ा थाना पुलिस ने 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है, साथ ही बालश्रम करवाने के आरोप में एक मेट को गिरफ्तार किया है. वहीं, परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर फिर बच्चों को घर भेजा जाएगा. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में चाइल्ड लेबर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रामसागड़ा थाना पुलिस ने बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई की.

डूंगरपुर पुलिस ने 6 बालश्रमिकों को कराया मुक्त

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भरत भट्ट ने बताया कि रामसागड़ा बस स्टैंड पर एक व्यक्ति के साथ कुछ बच्चे बैठे थे, जिसकी सूचना रामसागड़ा थाना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस बस स्टैंड पहुंची और बच्चों के बारे में जानकारी ली तो सामने आया कि मेट 1 बच्ची सहित 6 बच्चों को मजदूरी के लिए गुजरात ले जाने की फिराक में था. इस पर पुलिस ने मेट को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें : जयपुर: सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

इधर, बाल श्रमिकों को मुक्त करवाते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. जहां से 5 बालकों को बाल संप्रेषण गृह और एक बालिका को बालिका ग्रह भेजने के आदेश दिए गए. पूछताछ में सामने आया कि 4 बाल श्रमिक स्कूल जाते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं. इसी वजह से बच्चे मजदूरी करने गुजरात जा रहे थे. बाल कल्याण समिति ने बाल श्रमिकों के अभिभावकों को बुलाया है और उनसे काउंसलिंग कर बच्चों को उन्हें सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.