डूंगरपुर. जिले के काब्जा गांव में कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. प्रशासन की ओर से गांव में कर्फ्यू लगा कर पुलिस बल को तैनात किया गया है. तो वहीं चिकित्सा विभाग की टीमें सर्वे में जुटी हैं.
बता दें की सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार के निर्देश पर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की 12 अलग अलग टीमों का गठन किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे का काम शुरू कर दिया है. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव युवक के सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार करते हुए. उनकी स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं.
ये पढ़ें- लॉकडाउन के कारण डूंगरपुर में फंसे 200 मजदूर, घर जाने के लिए उतरे सड़कों पर
वहीं स्वास्थ्य विभाग पारडा चुंडावत क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों के भी सैंपल ले रहा है. गौरतलब है की मामले के अनुसार काब्जा गांव निवासी युवक 17 अप्रैल को अपनी मंगेतर के साथ कार से अहमदाबाद से अपने गांव काब्जा आया था. उधर, जिला प्रशासन को मामले की जानकारी मिलने पर 18 अप्रैल को उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था. वहीं होम क्वॉरेंटाइन की अवहेलना करने पर 19 अप्रैल को युवक को पारडा चुंडावत क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करवाया था. जिसमे युवक की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज सुबह दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद युवक को डूंगरपुर कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर डॉक्टर्स ने उसका इलाज शुरू कर दिया है.