डूंगरपुर. जिले की धम्बोला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक कार को जब्त किया है. वहीं इस मामले में एक शराब तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. धम्बोला पुलिस की ओर से सीमलवाड़ा से गुजरात की ओर जाने वाले रोड पर पीठ में नाकेबंदी कर रखी थी.
इस दौरान गुजरात नंबर की एक कार को रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक नाकाबंदी तोड़कर सरथुना की ओर कार को भगाने लगा. जिस पर पुलिस ने कार का पीछा किया. इस दौरान शराब तस्कर करीब 7 किलोमीटर तक कार को भगाते रहे और फिर एकांत जगह पर कार को छोड़कर फरार हो गए. इधर, पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में राजस्थान निर्मित 8 कार्टन अवैध शराब के भरी हुई थी.
यह भी पढ़ें : अपने हुए बेगाने, परायों ने दिया प्यार: 4 साल में लावारिस मिले 20 नवजात तो 14 बच्चे गए गोद, लंदन-यूएस तक पहुंची बेटियां
जिसे तस्कर गुजरात ले जाने की फिराक में थे. पुलिस ने कार व शराब को जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं शराब तस्करों की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि डूंगरपुर जिले में अवैध शराब तस्करी को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिस कारण तस्कर अब छोटी व लग्जरी कारों में शराब को भरकर गुजरात तस्करी की फिराक में रहते है और पुलिस लगातार शराब तस्करों की निगरानी कर रही है.