डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय लूट व चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है और लूट व चोरी का माल बरामदगी का प्रयास कर रही है.
कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान ने बताया कि पिछले एक माह से डूंगरपुर से बिछीवाड़ा मार्ग पर रात के समय में लूट की वारदातें हो रही थीं, जिसको लेकर एसपी कालूराम रावत के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले में जांच करते हुए कुछ शातिर बदमाशों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को उदयपुर जिले के 3 शातिर बदमाशों पर शक हुआ और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात करना कबूल कर लिया, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें- राजसमंदः 10 साल पहले हेराफेरी के मामले में केलवाड़ा पुलिस ने 12 आशा सहयोगिनियों को किया गिरफ्तार
सीआई ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कोतवाली व बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लूट व चोरी की वारदातें करना कुबूला है. वहीं इसके साथ ही आरोपियों ने गुजरात में भी लूट की कई वारदातें करना कबूल कर लिया है. इधर पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 2 बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनसे चोरी व लूट का माल बरामदगी का प्रयास कर रही है. तीनों ही आरोपियों को कल शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.