डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नवाचार किया है. बता दें कि एसपी जय यादव ने ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है, जिस पर युवतियां और महिलाए छेड़छाड़, उत्पीड़न की शिकायत और सूचना दे सकती है.
वहीं एसपी जय यादव ने बताया कि महिलाओं और बेटियों के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए साथ ही उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए डूंगरपुर पुलिस कटिबद्ध है. इसके लिए महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 के साथ ही डूंगरपुर पुलिस ने अब महिला वाट्सअप हेल्प लाइन नंबर 9530439189 और 8764858500 भी जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि वाट्सअप हेल्प लाइन नंबर पर सूचना और शिकायत दी जा सकती है. इसके अलावा यदि कोई भी व्यक्ति, कहीं भी अवांछित गतिविधि करता नजर आता है तो इन नम्बरों पर तुरंत मैसेज और सूचना की जा सकती है. एसपी यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी और शिकायत करने वाली महिला या युवती की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. बता दें कि देशभर में महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को रोकने को लेकर डूंगरपुर पुलिस ने यह कदम उठाया है.