ETV Bharat / state

डूंगरपुर पंचायत समिति कार्यालय और सरकारी जीप सील, कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश - डूंगरपुर पंचायत समिति विवाद

डूंगरपुर पंचायत समिति को दुकानें बनाने के लिए ली गई अमानत राशि नहीं लौटना भारी पड़ गया. 19 साल पुराने इस मामले में जिला न्यायालय ने कुर्की के आदेश जारी किए. जिसके बाद गुरुवार को डूंगरपुर पंचायत समिति कार्यालय और सरकारी वाहन को सीज कर दिया गया है.

Dungarpur latest news, डूंगरपुर पंचायत समिति विवाद
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 5:33 PM IST

डूंगरपुर. पंचायत समिति डूंगरपुर ने वर्ष 2000 में दुकानें बनाने के लिए परिवादी से 3 लाख रुपये लिए थे. लेकिन पंचायत समिति ने न तो दुकाने बनाकर दी और न ही पैसे लौटाए. इस पर अब कोर्ट ने ब्याज सहित करीब 10 लाख रुपये लौटाने के आदेश दिए थे. परिवादी चिमनलाल जैन निवासी न्यू कॉलोनी ने वर्ष 2009 में एक परिवाद कोर्ट में पेश किया था.

19 साल पुराने मामले में कोर्ट के कुर्की आदेश पर

परिवादी के वकील संजीव भटनागर ने बताया कि 11 मार्च 1999 को किरायेशुदा परिसर को पंचायत समिति डूंगरपुर ने दुकान निर्माण को लेकर खाली करवाया था. इसके लिए चिमनलाल से 1 मार्च 2000 को 3 लाख रुपये दुकान निर्माण को लेकर अमानत राशि के रूप में पंचायत समिति डूंगरपुर में जमा करवाए थे, लेकिन बाद में पंचायत समिति और नगरपालिका (अब नगरपरिषद) डूंगरपुर के बीच विवाद हो गया. ऐसे में पंचायत समिति ने दुकाने बनाकर नहीं दी और अमानत राशि भी नहीं लौटाई गई.

पढ़ेंः गैर प्रशासनिक सेवा से IAS चयन के विरोध में उतरे RAS, मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन

वकील संजीव भटनागर ने बताया कि इस मामले को लेकर कोर्ट ने 4 मई 2017 को डिक्री पारित करते हुए पंचायत समिति डूंगरपुर को अमानत राशि 3 लाख रुपये और 12 प्रतिशत ब्याज की दर से करीब 10 लाख रुपये परिवादी जयंतीलाल जैन को अदा करने के आदेश दिए थे.बावजूद पंचायत समिति ने दुकाने बनाकर या राशि नहीं लौटाई गई.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में सभापति ने BJP छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

इस पर जिला न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को कोर्ट मुंशी के साथ ही परिवादी और वकील पंचायत समिति डूंगरपुर पंहुचे. यहां पंचायत समिति कार्यालय और सरकारी वाहन को सील कर दिया गया. वकील संजीव भटनागर ने बताया कि पंचायत समिति या तो रुपये लौटाए या फिर पंचायत समिति कार्यालय को नीलाम करते हुए परिवादी को राशि लौटाई जाएगी.

डूंगरपुर. पंचायत समिति डूंगरपुर ने वर्ष 2000 में दुकानें बनाने के लिए परिवादी से 3 लाख रुपये लिए थे. लेकिन पंचायत समिति ने न तो दुकाने बनाकर दी और न ही पैसे लौटाए. इस पर अब कोर्ट ने ब्याज सहित करीब 10 लाख रुपये लौटाने के आदेश दिए थे. परिवादी चिमनलाल जैन निवासी न्यू कॉलोनी ने वर्ष 2009 में एक परिवाद कोर्ट में पेश किया था.

19 साल पुराने मामले में कोर्ट के कुर्की आदेश पर

परिवादी के वकील संजीव भटनागर ने बताया कि 11 मार्च 1999 को किरायेशुदा परिसर को पंचायत समिति डूंगरपुर ने दुकान निर्माण को लेकर खाली करवाया था. इसके लिए चिमनलाल से 1 मार्च 2000 को 3 लाख रुपये दुकान निर्माण को लेकर अमानत राशि के रूप में पंचायत समिति डूंगरपुर में जमा करवाए थे, लेकिन बाद में पंचायत समिति और नगरपालिका (अब नगरपरिषद) डूंगरपुर के बीच विवाद हो गया. ऐसे में पंचायत समिति ने दुकाने बनाकर नहीं दी और अमानत राशि भी नहीं लौटाई गई.

पढ़ेंः गैर प्रशासनिक सेवा से IAS चयन के विरोध में उतरे RAS, मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन

वकील संजीव भटनागर ने बताया कि इस मामले को लेकर कोर्ट ने 4 मई 2017 को डिक्री पारित करते हुए पंचायत समिति डूंगरपुर को अमानत राशि 3 लाख रुपये और 12 प्रतिशत ब्याज की दर से करीब 10 लाख रुपये परिवादी जयंतीलाल जैन को अदा करने के आदेश दिए थे.बावजूद पंचायत समिति ने दुकाने बनाकर या राशि नहीं लौटाई गई.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में सभापति ने BJP छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

इस पर जिला न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को कोर्ट मुंशी के साथ ही परिवादी और वकील पंचायत समिति डूंगरपुर पंहुचे. यहां पंचायत समिति कार्यालय और सरकारी वाहन को सील कर दिया गया. वकील संजीव भटनागर ने बताया कि पंचायत समिति या तो रुपये लौटाए या फिर पंचायत समिति कार्यालय को नीलाम करते हुए परिवादी को राशि लौटाई जाएगी.

Intro:डूंगरपुर। जिले के डूंगरपुर पंचायत समिति की और से दुकाने बनाने के लिए ली गई अमानत राशि नहीं लौटना भारी पड़ गया। 19 साल पुराने एक मामले में जिला न्यायालय के कुर्की के आदेश पर गुरुवार को डूंगरपुर पंचायत समिति कार्यालय और सरकारी वाहन को सीज कर दिया गया है। वर्ष 2000 में दुकानें बनाने के लिए परिवादी से 3 लाख रुपये लिए थे लेकिन पंचायत समिति ने न तो दुकाने बनाकर दी और न ही पैसे लौटाए। इस पर अब कोर्ट ने ब्याज सहित करीब 10 लाख रुपये लौटने के आदेश दिए थे। Body:परिवादी मेसर्स चित्तौड़ा ट्रेडिंग कंपनी के चिमनलाल जैन निवासी न्यू कॉलोनी ने वर्ष 2009 में एक परिवाद कोर्ट में पेश किया था। परिवादी के वकील संजीव भटनागर ने बताया कि 11 मार्च 1999 को किरायेशुदा परिसर को पंचायत समिति डूंगरपुर ने दुकान निर्माण को लेकर खाली करवाया था। इसके लिए चिमनलाल से 1 मार्च 2000 को 3 लाख रुपये दुकान निर्माण को लेकर अमानत राशि के रूप में पंचायत समिति डूंगरपुर में जमा करवाए थे, लेकिन बाद में पंचायत समिति और नगरपालिका (अब नगरपरिषद) डूंगरपुर के बीच विवाद हो गया। ऐसे में पंचायत समिति ने दुकाने बनाकर नहीं दी और अमानत राशि भी नहीं लौटाई गई।
वकील संजीव भटनागर ने बताया कि इस मामले को लेकर कोर्ट ने 4 मई 2017 को डिक्री पारित करते हुए पंचायत समिति डूंगरपुर को अमानत राशि 3 लाख रुपये और 12 प्रतिशत ब्याज की दर से करीब 10 लाख रुपये परिवादी जयंतीलाल जैन को अदा करने के आदेश दिए थे। बावजूद पंचायत समिति ने दुकाने बनाकर या राशि नहीं लौटाई गई जिस पर जिला न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को कोर्ट मुंशी के साथ ही परिवादी और वकील पंचायत समिति डूंगरपुर पंहुचे। यहां पंचायत समिति कार्यालय और सरकारी वाहन को सील कर दिया गया। वकील संजीव भटनागर ने बताया कि पंचायत समिति या तो रुपये लौटाए या फिर पंचायत समिति कार्यालय को नीलाम करते हुए परिवादी को राशि लौटाई जाएगी।

बाईट- संजीव भटनागर, परिवादी जयंतीलाल जैन के वकीलConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.