डूंगरपुर. रामसागड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की पर शादी करने का दबाव (Dungarpur Latest News) डालने का मामला सामने आया है. लड़की ने शादी करने से मना किया तो उसके माता-पिता को पीटा और 31 लाख रुपए का दंड लगा दिया. ये दंड नहीं देने पर उसके घर का हुक्का-पानी बंद करने के लिए धमकाया. लड़की की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
रामसागड़ा थाने के एएसआई प्रवीण सिंह ने बताया कि लड़की ने केस दर्ज करवाया है. लड़की ने बताया कि उसके सौतेले भाई की शादी हुई है. इसके बदले उसकी शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. मामले में सौतेला भाई भी आरोपियों का ही साथ दे रहा है. आरोपी और उसके परिवार के सभी लोग लड़की के माता-पिता को डरा-धमका रहे हैं और जबरदस्ती शादी करवाने का प्रयास कर रहे हैं. लड़की ने बताया कि 28 मार्च को कुछ लोग उसके घर पर आए और शादी के लिए मना करने पर उसकी मां के साथ मारपीट की.
पढ़ें : मां ने पैसों के लिए नाबालिग बेटी की 45 साल के व्यक्ति से जबरन शादी करवाई
मां का मोबाइल भी तोड़ दिया. सोने की चेन छीनने का प्रयास करते हुए जान से मारने का प्रयास किया. इसके बाद 30 मार्च को बड़ी संख्या में लोग उसके घर पर आए और शादी करवाने के लिए उसके परिवार को डराया, धमकाया. इस बार भी मना किया तो 31 लाख रुपए का दंड लगा दिया. वहीं, शादी भी नहीं करने और दंड भी जमा नहीं करवाने पर उसके घर का हुक्का-पानी (Threatened to Stopp Hookah Water) बंद करने की धमकियां दे रहे हैं. लड़की ने इस पूरे घटना को लेकर एसपी को शिकायत की. इस पर एसपी ने रामसागडा थाना पुलिस को जांच करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.