डूंगरपुर. जिलेभर के गांवो में जैन श्वेताम्बर समाज ने पर्यूषण पर्व के सम्पन्न होने पर शुक्रवार को अष्टमी के तहत वरघोड़े का आयोजन किया गया. वरघोड़े का आयोजन बनकोड़ा, बड़ौदा और पूंजपुर में आयोजन हुआ. इस अवसर पर समाज के लोगों ने जमकर थिरका.
पूंजपुर गांव के संभवनाथ जिनालय में सुबह पूजा अर्चना के बाद शाम को रथ में भगवान की प्रतिमा को विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने एक ही परिधान पहना. शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड , मुख्य बाजार से जिनालय पहुंची. शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर युवक और युवतियां झूमते हुए दिखाई दिए. इस दौरान जगह- जगह डांडिया भी खेला गया. जिनालय में आरती के बाद रात्रि में भक्ति आराधना का दौर चला.
पढ़ें. मेस पर हत्या का मामलाः परिजनों ने मांगा संचालक से पांच लाख रुपए मुआवजा...कहा- नहीं उठाएंगे शव
इसी तरह बड़ौदा गांव में केशरिया जी मन्दिर से वरघोड़े की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें समाज जनों ने भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ भाग लिया.
श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में केशरिया जी जिनालय से वरघोड़े में भगवान की प्रतिमा को विराजित कर गाजे बाजे से साथ शोभायात्रा निकाली गई. वरघोड़े के आगे दो युवक धर्म ध्वज के साथ आगे चलते दिखाई दिए.