ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पर्यूषण पर्व समाप्त होने पर जैन श्वेतांबर समाज ने वरघोड़ों की निकाली शोभायात्रा - केशरिया जी मन्दिर

पर्यूषण पर्व के संपन्न होने पर पूंजपुर, बनकोड़ा और बड़ौदा में धूमधाम से वरघोड़ा निकाला गया है. इस दौरान लोग भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए.

जैन श्वेतांबर समाज, Jain Shwetambar Samaj
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 10:21 PM IST

डूंगरपुर. जिलेभर के गांवो में जैन श्वेताम्बर समाज ने पर्यूषण पर्व के सम्पन्न होने पर शुक्रवार को अष्टमी के तहत वरघोड़े का आयोजन किया गया. वरघोड़े का आयोजन बनकोड़ा, बड़ौदा और पूंजपुर में आयोजन हुआ. इस अवसर पर समाज के लोगों ने जमकर थिरका.

जैन श्वेतांबर समाज ने वरघोड़ों की निकाली शोभायात्रा

पूंजपुर गांव के संभवनाथ जिनालय में सुबह पूजा अर्चना के बाद शाम को रथ में भगवान की प्रतिमा को विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने एक ही परिधान पहना. शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड , मुख्य बाजार से जिनालय पहुंची. शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर युवक और युवतियां झूमते हुए दिखाई दिए. इस दौरान जगह- जगह डांडिया भी खेला गया. जिनालय में आरती के बाद रात्रि में भक्ति आराधना का दौर चला.

पढ़ें. मेस पर हत्या का मामलाः परिजनों ने मांगा संचालक से पांच लाख रुपए मुआवजा...कहा- नहीं उठाएंगे शव

इसी तरह बड़ौदा गांव में केशरिया जी मन्दिर से वरघोड़े की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें समाज जनों ने भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ भाग लिया.
श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में केशरिया जी जिनालय से वरघोड़े में भगवान की प्रतिमा को विराजित कर गाजे बाजे से साथ शोभायात्रा निकाली गई. वरघोड़े के आगे दो युवक धर्म ध्वज के साथ आगे चलते दिखाई दिए.

डूंगरपुर. जिलेभर के गांवो में जैन श्वेताम्बर समाज ने पर्यूषण पर्व के सम्पन्न होने पर शुक्रवार को अष्टमी के तहत वरघोड़े का आयोजन किया गया. वरघोड़े का आयोजन बनकोड़ा, बड़ौदा और पूंजपुर में आयोजन हुआ. इस अवसर पर समाज के लोगों ने जमकर थिरका.

जैन श्वेतांबर समाज ने वरघोड़ों की निकाली शोभायात्रा

पूंजपुर गांव के संभवनाथ जिनालय में सुबह पूजा अर्चना के बाद शाम को रथ में भगवान की प्रतिमा को विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने एक ही परिधान पहना. शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड , मुख्य बाजार से जिनालय पहुंची. शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर युवक और युवतियां झूमते हुए दिखाई दिए. इस दौरान जगह- जगह डांडिया भी खेला गया. जिनालय में आरती के बाद रात्रि में भक्ति आराधना का दौर चला.

पढ़ें. मेस पर हत्या का मामलाः परिजनों ने मांगा संचालक से पांच लाख रुपए मुआवजा...कहा- नहीं उठाएंगे शव

इसी तरह बड़ौदा गांव में केशरिया जी मन्दिर से वरघोड़े की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें समाज जनों ने भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ भाग लिया.
श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में केशरिया जी जिनालय से वरघोड़े में भगवान की प्रतिमा को विराजित कर गाजे बाजे से साथ शोभायात्रा निकाली गई. वरघोड़े के आगे दो युवक धर्म ध्वज के साथ आगे चलते दिखाई दिए.

Intro:आसपुर(डूंगरपुर)। श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में पर्यूषण पर्व के सम्पन्न होने पर शुक्रवार को अष्टमी के तहत बनकोड़ा,बड़ौदा व पूंजपुर में वरघोड़े का आयोजन हुआ। जिसमें भक्ति, श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा। समाजजनों ने उत्साह व उमंग के साथ वरघोड़े की शोभायात्रा में जमकर थिरक उठे कदम।Body:
पूंजपुर, बनकोड़ा व बड़ौदा में धूमधाम से निकाला वरघोड़ा
भक्ति गीतों पर झूमे समाजजन
आसपुर(डूंगरपुर)। जिलेभर के गांवो में जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में पर्यूषण पर्व के सम्पन्न होने पर शुक्रवार को अष्टमी के तहत बनकोड़ा,बड़ौदा व पूंजपुर में वरघोड़े का आयोजन हुआ। जिसमें भक्ति, श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा। समाजजनों ने उत्साह व उमंग के साथ वरघोड़े की शोभायात्रा में जमकर थिरक उठे कदम।
पूंजपुर गांव के संभवनाथ जिनालय में सुबह पूजा अर्चना के बाद शाम को रथ में भगवान की प्रतिमा को विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाओं एवं पुरुषों ने एक परिधान पहन रखा था। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड , मुख्य बाजार से जिनालय पहुंची। शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर युवक व युवतियां झुमते हुए चल रहे थे । वही जगह जगह डांडिया भी खेला गया। जिनालय में आरती के बाद रात्रि में भक्ति आराधना का दौर चला।इसी तरह बड़ौदा गांव में केशरियाजी मन्दिर से वरघोड़े की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज जनों ने भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ भाग लिया।
श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में केशरियाजी जिनालय से वरघोड़े में भगवान की प्रतिमा को विराजित कर गाजे बाजे से साथ शोभायात्रा निकाली गई। वरघोड़े के आगे दो युवक धर्म ध्वज के साथ आगे चल रहे थे। भक्ति गीतों पर युवक व युवतियां थिरकते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते पुनः जिनालय पहुंची जहां पर आरती के साथ सम्पन्न हुई।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.