डूंगरपुर. जिले के वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर, चौरासी विधायक राजकुमार रोत और छात्रसंघ अध्यक्ष शीला कसोटा ने किया. व्याख्याताओं के पद खाली इस दौरान प्राचार्य डॉ. दीपक शाह ने कॉलेज की कमियां गिनाई और कहा कि साल 1996 में जिले के सबसे पहले गर्ल्स कॉलेज की शुरूआत हुई. जिसे आज 24 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी कॉलेज में व्याख्याताओं के पद खाली हैं. कॉलेज में 17 विषय हैं, लेकिन 9 विषयों के व्याख्याता के अलावा सभी पड़ खाली पड़े हैं.
जिले का एकमात्र गर्ल्स कॉलेज होने के बावजूद यहां लाइब्रेरी नहीं है. कॉलेज के पास 30 बीघा जमीन है, लेकिन खेल मैदान की कमी से जूझ रहे है. प्राचार्य ने विधायकों से कमियों की ओर ध्यान दिलाते हुए सरकार से उन्हें पूरा करवाने की पैरवी की. इस अवसर पर चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि जब से कॉलेज की शुरुआत हुई तब से ही यहां कमियों का ढेर है. सरकार ने न तो यहां मैन पॉवर दिया और न ही भौतिक सुविधाएं.
यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: आज की तुलना में 50 साल पहले बेहतर हालात थे अलवर के, सिस्टम से होते थे सभी कार्य
सरकार को समस्याओं से अवगत करवाएंगे
विधायक ने कहा कि कमियों को पूरा करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना पड़ेगा और इसके लिए छात्राओं को आवाज उठानी होगी. विधायक ने कहा की छात्रसंघ कार्यकारिणी का काम है, कि वे उन मांगो के लिए संघर्ष करें और वे भी सरकार को इन बातों से अवगत करवाएंगे. विधायक ने स्थानीय स्तर पर भी छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान करने की बात कही. इस अवसर सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने भी संबोधित किया.