ETV Bharat / state

नए साल के स्वागत में डूंगरपुर फेस्टिवल का आयोजन, गायकों ने बांधा समां - Municipal Council Dungarpur

डूंगरपुर में नगरपरिषद की ओर से नए साल पर डूंगरपुर फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. इस मौके पर वॉइस ऑफ इंडिया फेम गायक ईशा और नानु गुर्जर ने प्रस्तुति दी.

Dungarpur Festival, Municipal Council Dungarpur, डूंगरपुर न्यू ईयर सेलिब्रेशन, डूंगरपुर न्यूज
नए साल का जश्न
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 10:25 AM IST

डूंगरपुर. नगरपरिषद की ओर से नए साल के जश्न के तहत डूंगरपुर फेस्टिवल का आयोजन किया गया. मंगलवार रात को को आयोजित इस जश्न में सिंगर नानु गुर्जर के तरानों ने समां बांध दिया. वहीं रात की 12 बजते ही आतिशबाजी नजारों ने रोमांचित कर दिया. लोगों ने साल का स्वागत जश्न मना के किया.

नए साल का जश्न

नगर परिषद की ओर से आयोजित डूंगरपुर फेस्टिवल के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बादल महल पर रंगारंग कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर शहर कई कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. बच्चों ने फिल्मी और देशभक्ति गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी. जिसपर मौजूद दर्शकों ने तालिया बजाकर उनकी हौसला अफजाई की.इसके बाद सिंगर नानु गुर्जर के मंच पर आते ही लोगों ने भव्य अभिवादन किया. गुर्जर ने शोले फिल्म के 'महबूबा ओ महबूबा...', 'सुनो ना संगमरमर की है ये बहारें..., मुस्कुराने की वजह तुम हो .... जैसे कई गानों की प्रस्तुति दी. जिसपर मौजूद दर्शकों ने भी उनका साथ दिया और जमकर हूटिंग की.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: दारू नहीं दूध से करें नए साल की शुरुआत...कार्यक्रम में कलेक्टर ने दूध पिलाकर दी शुभकामनाएं

साथ ही इस समारोह में वॉइस ऑफ इंडिया की फेम ईशा ने भी प्रस्तुतियां दी. इस शानदार कार्यक्रम में आधी रात तक फिल्मी गानों के तरानों पर लोग झूमते रहे. इसके बाद घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे तो गेपसागर के बीच आतिशबाजी के नजारों ने रोमांचित कर दिया. वहीं युवाओं ने भी नए साल का जमकर जश्न मनाया.

प्रतिभाओं को नवाजा...

इस मौके पर राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, सभापति केके गुप्ता, पूर्व मंत्री असरार अहमद और श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विनोद जोशी, सुदर्शन जैन के आतिथ्य में शहर की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर फेस्टिवल के तहत आयोजित वॉल पेंटिंग, रंगोली और अन्य कई प्रतियोगिताओ में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया गया.

डूंगरपुर. नगरपरिषद की ओर से नए साल के जश्न के तहत डूंगरपुर फेस्टिवल का आयोजन किया गया. मंगलवार रात को को आयोजित इस जश्न में सिंगर नानु गुर्जर के तरानों ने समां बांध दिया. वहीं रात की 12 बजते ही आतिशबाजी नजारों ने रोमांचित कर दिया. लोगों ने साल का स्वागत जश्न मना के किया.

नए साल का जश्न

नगर परिषद की ओर से आयोजित डूंगरपुर फेस्टिवल के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बादल महल पर रंगारंग कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर शहर कई कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. बच्चों ने फिल्मी और देशभक्ति गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी. जिसपर मौजूद दर्शकों ने तालिया बजाकर उनकी हौसला अफजाई की.इसके बाद सिंगर नानु गुर्जर के मंच पर आते ही लोगों ने भव्य अभिवादन किया. गुर्जर ने शोले फिल्म के 'महबूबा ओ महबूबा...', 'सुनो ना संगमरमर की है ये बहारें..., मुस्कुराने की वजह तुम हो .... जैसे कई गानों की प्रस्तुति दी. जिसपर मौजूद दर्शकों ने भी उनका साथ दिया और जमकर हूटिंग की.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: दारू नहीं दूध से करें नए साल की शुरुआत...कार्यक्रम में कलेक्टर ने दूध पिलाकर दी शुभकामनाएं

साथ ही इस समारोह में वॉइस ऑफ इंडिया की फेम ईशा ने भी प्रस्तुतियां दी. इस शानदार कार्यक्रम में आधी रात तक फिल्मी गानों के तरानों पर लोग झूमते रहे. इसके बाद घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे तो गेपसागर के बीच आतिशबाजी के नजारों ने रोमांचित कर दिया. वहीं युवाओं ने भी नए साल का जमकर जश्न मनाया.

प्रतिभाओं को नवाजा...

इस मौके पर राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, सभापति केके गुप्ता, पूर्व मंत्री असरार अहमद और श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विनोद जोशी, सुदर्शन जैन के आतिथ्य में शहर की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर फेस्टिवल के तहत आयोजित वॉल पेंटिंग, रंगोली और अन्य कई प्रतियोगिताओ में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया गया.

Intro:डूंगरपुर। डूंगरपुर फेस्टिवल के तहत न्यू ईयर 2020 की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात को सिंगर नानु गुर्जर के तरानों ने समां बांध दिया। रात की 12 बजते ही आतिशी नजारों ने रोमांचित कर दिया तो लोगों ने साल का जश्न के साल स्वागत किया।


Body:नगर परिषद की ओर से आयोजित डूंगरपुर फेस्टिवल के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बादल महल पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर शहर कई कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने फिल्मी व देशभक्ति गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी तो लोगों ने तालिया बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।
इसके बाद सिंगर नानु गुर्जर के मंच पर आते ही लोगों ने भव्य अभिवादन किया। गुर्जर ने शोले फ़िल्म के 'महबूबा ओ महबूबा...', ' सुनो ना संगमरमर की है ये बहारें..., मुस्कुराने की वजह तुम हो .... जैसे कई गानों की प्रस्तुति दी तो मौजूद दर्शकों ने भी उनका साथ दिया ओर जमकर हूटिंग की। वॉइस ऑफ इंडिया की फेम ईशा ने भी प्रस्तुतियां दी। आधी रात तक फिल्मी गानों के तरानों पर लोग झूमते रहे। इसके बाद घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे तो गेपसागर के बीच आतिशबाजी के नजारों ने रोमांचित कर दिया तो वहीं युवाओं ने भी नए साल का जमकर जश्न मनाया।

- प्रतिभाओं को नवाजा
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह, सभापति केके गुप्ता, पूर्व मंत्री असरार अहमद और श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विनोद जोशी, सुदर्शन जैन के आतिथ्य में शहर की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर फेस्टिवल के तहत आयोजित वॉल पेंटिंग, रंगोली व अन्य कई प्रतियोगिताओ में बेहतरीन काम करने वालो को सम्मानित किया गया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.