आसपुर (डूंगरपुर). जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने रविवार को आसपुर थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव में जनसहभागिता बैठक ली. यह बैठक जनता और पुलिस में आपसी समन्वय स्थापित करने और पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि और बीट क्षेत्र में होने वाले संगीन अपराधों की रोकथाम अनसुलझे प्रकरणों में आम जनता का सहयोग, बीट क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सामाजिक सद्भावना बनाये रखने आदि को लेकर आयोजित हुई.
इस बैठक में ग्रामीणों ने अपनी और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. एसपी यादव ने ग्रामीणों से संवाद करते कहा कि मुखबिर तंत्र बनने, संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी पुलिस को देने, फर्जी कॉल आने पर बैंक खाते की जानकारी नहीं देने की बात कही. साथ ही कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने की बात ग्रामीणों से कही और बेटियों को खुब पढ़ाने की बात कही. वहीं कलेक्टर ने थानाधिकारी आसपुर में ग्राम रक्षक दल का गठन करने निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में टैंकर की टक्कर से बाइक सवार महिल की मौत, पति और दो बच्चे घायल
ग्रामीणों ने वसुन्धर मोड़ पर ब्रेकर बनाने और पचलासा रोड पर झाड़िया कटवाने की मांग रखी. प्रवीण कोठारी ने आसपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की बात कही. इससे पहले ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया. पुलिस अधीक्षक यादव ने लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन भी किए.