आसपुर (डूंगरपुर). जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल शुक्रवार को आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नांदली सागोरा में आयोजित हुई. जिसमें जिला कलेक्टर रंजन ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए, जनसमस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.
चौपाल में जिला कलेक्टर रंजन ने किसानों को जैविक खेती, किसान निधि, 108 और 104 वाहन के जरूरत पर पहुंचने, पालनहार योजना का लाभ मिलने आदि को लेकर ग्रामीणों से संवाद किया. ग्रामीणों ने मालफला खरोडिया से धोरा, पक्का धोरा, क्षेत्र में वन्य जीवों से खतरे को लेकर वन विभाग की जमीन पर परकोटा निर्माण करने की मांग की.
पढ़ेंः स्पेशल: किसानों के लिए सोना बनी 'प्याज', विदेशों तक है यहां के प्याज की मांग
नांदली में पेयजल की टंकी में पानी समय पर नही आना, स्कूल के चार दिवारी की मांग, चार कक्षा कक्षो की मांग, अनार सिंह ने मकान के पास स्थित ट्रांसफार्मर को दूर लगाने की मांग, पारडा जानी के नगजी पाटिदार ने नया ट्रांसफर लगाने, ढीले विधुत के तार की ऊंचाई बढ़ाने की मांग, डामरीकरण सड़क की नवीनीकरण, नवीन सड़को की मांग, आसपुर-विजवामाता मन्दिर तक सड़क, बंसीलाल ने तालाब परिसर के पास अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.
जिला कलेक्टर नव सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए. इससे पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया.
पढ़ेंः Special: यहां तो बिना छीले आंसू निकाल रहा 'प्याज'
चौपाल में उपखण्ड अधिकारी भागीरथ शाख, तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, विकास अधिकारी वेद प्रकाश मीणा, सरपंच केशर देवी मीणा, उपसरपंच गजेन्द्र सिंह खरोडिया, ग्राम विकास अधिकारी रतनलाल पाटिदार, रेंजर सेवुलाल मीणा, जसवंत सिंह अहाड़ा, डॉ. अलंकार गुप्ता, कोदरलाल मीणा, रणछोड़ डामोर, एसपी सिंह, रमेचन्द्र रायकी सहित विभागीय अधिकारी, कार्मिक और ग्रामीण उपस्थित रहे.