डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण की चपेट में अब कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं. उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन भी गंभीर है. इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर कानाराम ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए ब्लाक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए बैठक कलेक्ट्रेट स्थित आईटी केंद्र में हुई.
इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में काम कर रहे चिकित्साकर्मियों और पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही कोविड-19 के तहत किए जा रहे सभी कार्यो की भी समीक्षा की.
कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर व्यवस्थाओं और उनके संचालन पर भी बात की. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन की पालना और उल्लंघन करने पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली. कलेक्टर ने अधिकारियों को आगे की रणनीति के तहत कम्युनिटी स्प्रेड नहीं होने पर फोकस करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा कलेक्टर ने कंटेनमेंट प्लान, खाद्य सुरक्षा से वंचित पात्र लोगों का सर्वे कार्य, मनरेगा में श्रम नियोजन और अन्य राज्य में फंसे लोगों की वापसी सहित कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला कलेक्टर ने ब्लॉक लेवल पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों, ग्राउंड लेवल पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के कार्यो की सराहना करते हुए ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया.