आसपुर (डूंगरपुर). जिले के आसपुर उपखंड पुलिस ने गोल गांव के एक फार्म हाउस पर चल रही अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिलने पर शनिवार को सुबह बब्बू उर्फ धर्मेन्द्र और उपसरपंच गोपाल द्वारा अपने बीएसएनल टावर के पास फार्महाउस पर अवैध रूप से नकली शराब निर्माण बड़े पैमाने पर कर रहे हैं, साथ ही नकली शराब की बोतलों को कार्टूनों में भरकर गुजरात और महाराष्ट्र नंबर की दो गाड़ियों में रखकर अपने फार्महाउस पर खड़ी कर रखी है. जिसके बाद थानाधिकारी ने पुलिस बल के साथ फार्महाउस पर दबिश दी.
पढ़ेंः डूंगरपुर: युवक ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी, कारणों का खुलासा नहीं
जहां पुलिस को देखकर फार्म हाउस में मौजूद लोग भाग खड़े हुए. वहीं पुलिस ने फार्म हाउस की तलाशी ली तो देखा की वहां पर अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित थी. जिसके बाद पुलिस ने मौकें पर से 78 कार्टून नकली अंग्रेजी शराब, दो ड्रमों में भरी हुई 310 लीटर शराब, शराब बनाने की मशीन, पेकिंग मशीन, 275 लीटर स्प्रिट, दो कार और एक बाइक के साथ भारी मात्रा में खाली बोतले भी जब्त की हैं.
पढ़ेंः डूंगरपुर में चोरी की 7 बाइक बरामद, 2 आरोपियों सहित एक नाबालिग निरुद्ध
फिलहाल पुलिस फार्म हाउस के मालिक और उसके बेटे की तलाश में जुटी हुई है. इधर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है.
यह थे टीम में
थानाधिकारी रिजवान खान, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, गणपत दान, राजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, रणधीर सिंह आदि टीम में शामिल थे.