डूंगरपुर. पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी और चितरी थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि 18 जुलाई को सागवाडा थाना पुलिस ने नाकाबन्दी कर कार में आ रहे विकास कटारा निवासी इंद्रा कालोनी सागवाड़ा और लता पत्नी अंसार उर्फ सोनु मुसलमान निवासी खांजीपीर थाना सूरजपोल उदयपुर के कब्जे से कुल 48.610 ग्राम ब्राउन शूगर पकड़ी थी. पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी.
मामले की जांच चितरी थानाधिकारी अजय सिंह को सौपी गई, जिसमें अनुसंधान करते हुए मामले में एक अन्य मुख्य आरोपी के भी होने का पता चला. इस पर एसपी जय यादव, एएसपी रामजीलाल चंदेल के निर्देशन में जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी हनिफ पुत्र हमीदुल्ला खां पठान निवासी कोटड़ी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- चारदीवारी के अवैध निर्माण पर निगम ने पेश की हाईकोर्ट में रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार ब्राउन शुगर हनीफ ने ही सप्लाई की थी. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई सुराग लगने की संभावना है. बता दें डूंगरपुर जिले में एसपी जय यादव ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. जिसमें पिछले एक साल में ब्राउन शुगर और गांजे के खिलाफ कई कार्रवाई की गई है.