डूंगरपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है तो इसका सबसे बड़ा खतरा कोरोना की जंग लड़ रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को है. जिन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अब जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर बॉडी सैनिटाइजर सिस्टम लगाया गया है. जिससे हर आने-जाने वाला संक्रमण से मुक्त हो सकेगा.
जिले में कौमी एकता के प्रतिक हजरत मस्तान बाबा कि याद में एमएमबी ग्रुप पिछले कई सालों से पीड़ित मानवता की सेवा में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में आज ग्रुप की ओर से जिला हॉस्पिटल के मुख्य दरवाजे पर सैनिटाइजर टनल लगाया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने फीता काटकर टनल का शुभारंभ किया.
वहीं ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि जिला हॉस्पिटल में कार्यरत डाक्टर और स्टाफ जब अपना काम पूरा करके अपने घर जाएंगे तो इस टनल से गुजरकर सैनिटाइजर होकर जाएंगे, ताकि वह और उनका परिवार सुरक्षित रहे. इसके अलावा अस्पताल में आने वाले मरीज या अन्य लोग भी इसी टनल से होकर गुजरेंगे तो संक्रमण से मुक्त हो सकेंगे.
बता दें कि जिला अस्पताल में ही स्थित कोविड-19 अस्पताल के मुख्य गेट पर भी इसी तरह का सैनिटाइजर गेट पूर्व में ही लगा दिया है. वहीं नगर परिषद की ओर से शहर के प्रमुख तहसील चौराहे पर सैनिटाइजर टनल लगाया गया है.