डूंगरपुर. पंचायत चुनावों का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा ने भी पंचायत चुनावों के मद्देनजर अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई. जिला भाजपा का बैठक गुरुवार को मैरिज हॉल में हुई. बैठक में पंचायतीराज चुनावों में भाजपा की विजयी बनाने और सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर पार्टी के लिए काम करने की अपील की गई.
पढ़ें: निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश के 3 नगर निगमों में वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक हुआ 38.75 प्रतिशत मतदान
पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से नियुक्त संभाग प्रभारी हेमराज मीणा भी डूंगरपुर पंहुचे. बैठक में सांसद कनकमल कटारा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रभारी जिनेंद्र शास्त्री, विधायक गोपीचंद मीणा मौजूद रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "2 साल में राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प हो चुका है. कांग्रेस पहले अपनी सरकार बचाने के लिए जूझती रही जिसके चलते आम जनता परेशान होती रही".
प्रभु पंड्या ने कहा कि "कोरोना काल में भी केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों, गरीब, मजदूर वर्ग के राहत के लिए कई कार्य किए. लेकिन राज्य की गहलोत सरकार ने एक भी कदम इस दिशा में नहीं उठाए. डूंगरपुर जिला परिषद में एक बार फिर भाजपा का ही जिला प्रमुख बनेगा. इतना ही नहीं जिले के 10 पंचायत समितियों में से अधिकतर में भाजपा के प्रधान जीतकर आएंगे".
उन्होंने कहा कि पंचायतीराज चुनावों में जिला परिषद के सभी 27 वार्डो में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. बैठक में पंचायतीराज चुनावों के जिला संयोजक गजेन्द्रसिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल, हरीश पाटीदार, महामंत्री धनपाल जैन मौजूद रहे.