डूंगरपुर. कोरोना वायरस को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग कितना अलर्ट है. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से जुड़े जिला अस्पताल के हाल जाने. अस्पताल में पीछे की ओर नर्सिंग होस्टल को कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां अलग-अलग 5 वार्ड में पर्सनल बेड लगाए गए है. इसके अलावा इसी वार्ड में दवाई के साथ ही 24 घण्टे नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की गई है.
कोरोना से निपटने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी बनाई गई है, जिसमें फिजिशियन और ईएनटी स्पेशलिस्ट को रखा गया है. इसके अलावा अस्पताल में सर्दी-जुकाम, खासी और बुखार से पीड़ित आने वाले मरीजों के लिए अलग से ओपीडी पर्ची काउंटर लगाया गया है, ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो. वहीं ऐसे मरीजो की जांच के लिए चेम्बर नंबर 21 बनाया गया है, जहां 3 डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है और मरीजों की जांच कर दवाईयां दी जा रही है.
मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए दवा काउंटर भी बढ़ाए गए है. दूसरी ओर बढ़ती मौसमी बीमारियों के कारण जिला अस्पताल में मरीजो की संख्या में भी इजाफा हुआ है. सोमवार को अस्पताल में 1300 से ज्यादा मरीज पहुंचे.
पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए हवन यज्ञ, वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का प्रयास
घर-घर सर्वे में जुटा विभाग
कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से घर-घर सर्वे किया जा रहा है. सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि आशा सहयोगिनी, नर्स की ओर से सर्वे किया जा रहा है. खासकर विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. अब तक जिले में करीब 100 लोग विदेश से घर लौटे है, जिनकी चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग की गई है. वहीं सर्दी-जुकाम, खासी और बुखार के मरीजो को दवाइयां भी दी जा रही है.
दुबई से लौटे एक परिवार में 2 बच्चों को सर्दी-जुकाम, खांसी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है. 3 दिन पहले ही दुबई से लौटे एक परिवार के 2 बच्चों में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार की शिकायत होने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. दोनों की उम्र 6 और 8 साल है. बच्चों के सैंपल लेकर उदयपुर प्रयोगशाला भेजा गया है, जहां से अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट विभाग के पास नहीं आई है. ऐसे में विभाग एहतियात के तौर पर निगरानी रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं बच्चों के परिवार की भी स्क्रीनिंग करते हुए दवाइयां दी गई है.
पढ़ें- बाड़मेर में कोरोना पर भारी गणगौर का उत्साह, मास्क पहनकर पूजा अर्चना कर रही महिलाएं
नगर परिषद ने चलाया जागरूकता अभियान
कोरोना को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग प्रयास कर रहे है. वही डूंगरपुर नगर परिषद ने भी जागरूकता को लेकर अभियान चला रही है, जिसके तहत लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है तो वहीं मास्क भी बांटे जा रहे है.
वार्ड फूल, कई जगह एक बेड पर 2 मरीज
मौसमी बीमारियों के कारण अस्पताल में मरीजो की संख्या बढ़ी है, जिस कारण अस्पताल में वार्ड फूल हो गए. खासकर मेडिकल वार्ड में एक बेड पर दो-दो मरीजो को लेटाकर इलाज किया जा रहा है, जबकि कोरोना का लेकर सरकार अलर्ट जारी कर रही है. ऐसे में एक ही बेड पर दो मरीजो को लेटाने से संक्रमण का भी खतरा है.
इस बारे में प्रवक्ता डॉ महेंद्र डामोर ने बताया की मौसम में बदलाव के कारण मरीज बढ़े है और बेड की कमी है, लेकिन चिंता की बात नहीं है. साथ ही उन्होंने जल्द ही बेड को बढ़ाने की बात भी कही.