आसपुर (डूंगरपुर). जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना सोमकमला आम्बा बांध की नहरों से रबी की फसल की बुवाई को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान काश्तकारों ने नहरों की मरम्मत और उसकी साफ-सफाई करने के बाद पानी छोड़ने की मांग उठाई.
इस मौके पर विभागीय अधिकारियों ने नहरों की स्थिति के बारे में कलेक्टर को अवगत कराते हुए किसानों को हर संभव मदद करने और पानी टेल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. वहीं नहरों में पानी 27 नवम्बर को छोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में किसानों ने आरोप लगाया है कि हर साल महंगे बीज खाद और कड़ी मेहनत के बाद भी किसानों को फायदा नहीं मिलता है. कड़ी मेहनत के बाद भी नहरों में सीपेज और ओवरफ्लो होने से फसलें खराब हो जाती हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने विभागीय अधिकारियों को नहरों की साफ-सफाई करने और पानी टेल तक पहुंचाने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें: राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश, आईजी बीएसएफ ने लिया जायजा
बैठक में उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार गौतम लाल कुम्हार, विकास अधिकारी वेद प्रकाश मीणा, हिंगलाज दान चारण, अधिशाषी अभियंता चंद्रप्रकाश मेघवाल, पूर्व विधायक राईया मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान, प्रधान दलपत राम मीणा, चिमनलाल मीणा, जोरावर सिंह रायकी, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, बद्रीलाल मीणा सहित विभागीय अधिकारी और काश्तकार मौजूद रहे.