डूंगरपुर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र के जूना डोजा गांव में मंगलवार देर शाम एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल जब बच्ची फांसी के फंदे पर झुली तो उसकी मां ने उसे देख लिया और तत्काल फंदे से उताकर उसे अस्पताल लेकर रवाना हो गई. लेकिन बच्ची ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया.
पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय विद्या रोत जब घर से दूर एक पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा रही थी. तभी उसकी मां वहां पहुंच गई और उसे बचाने के लिए उसके दोनों पैर पकड़ लिए. इस दौरान आस-पास के लोगों की मद्द से विद्या की मां ने उसे फंदे से उतारा. जिसके बाद वह विद्या को लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए निकली. लेकिन विद्या ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं विद्या के परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.