ETV Bharat / state

पुलिस शहीद दिवस पर पौधरोपण के साथ किया रक्तदान, धौलपुर पुलिस लाइन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - पुलिस शहीद दिवस

धौलपुर में पुलिस शहीद दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भाग लिया.

dholpur news, rajasthan news
पुलिस शहीद दिवस पर धौलपुर पुलिस ने आयोजित किए कई कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 4:05 PM IST

धौलपुर. पुलिस शहीद दिवस के मौके पर बुधवार को धौलपुर पुलिस की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन परिसर में शहीदों को नमन करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर पुलिस के तमाम उच्चाधिकारी, कर्मचारी और जवान उपस्थित रहे.

पुलिस शहीद दिवस पर धौलपुर पुलिस ने आयोजित किए कई कार्यक्रम

पुलिस शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन परिसर में पुलिस उच्चाधिकारियों और जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए परेड का आयोजन कर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने पुलिस के जवानों को संबोधित किया और शहीदों के नामों का पठन किया. उसके बाद शोक शस्त्र के 48 पुलिस जवानों ने तीन-तीन राउंड फायर किए और उसके बाद शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

श्रद्धांजलि के बाद पुलिस लाइन परिसर में ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें पुलिस अधिकारियों ने शहीदों की याद में पौधे लगाए इसके साथ ही आयोजित रक्तदान शिविर में 60 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने उत्साह से रक्तदान किया.

ये भी पढ़ेंः भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सड़क पर पटक कर किया था लाठियों से ताबड़तोड़ हमला

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस जवानों और शहीदों के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए शहीद होना बड़े गौरव की बात होती है. कर्तव्य परायणता में शहीद हुए जवानों पर हम सभी को गर्व है. आज से 60 पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. इन वीरों के बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से देश के हर पुलिस संगठन और संस्थान में शहीद पुलिस दिवस को मनाया जाता है.

धौलपुर. पुलिस शहीद दिवस के मौके पर बुधवार को धौलपुर पुलिस की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन परिसर में शहीदों को नमन करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर पुलिस के तमाम उच्चाधिकारी, कर्मचारी और जवान उपस्थित रहे.

पुलिस शहीद दिवस पर धौलपुर पुलिस ने आयोजित किए कई कार्यक्रम

पुलिस शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन परिसर में पुलिस उच्चाधिकारियों और जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए परेड का आयोजन कर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने पुलिस के जवानों को संबोधित किया और शहीदों के नामों का पठन किया. उसके बाद शोक शस्त्र के 48 पुलिस जवानों ने तीन-तीन राउंड फायर किए और उसके बाद शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

श्रद्धांजलि के बाद पुलिस लाइन परिसर में ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें पुलिस अधिकारियों ने शहीदों की याद में पौधे लगाए इसके साथ ही आयोजित रक्तदान शिविर में 60 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने उत्साह से रक्तदान किया.

ये भी पढ़ेंः भाजपा मंडल अध्यक्ष पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सड़क पर पटक कर किया था लाठियों से ताबड़तोड़ हमला

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस जवानों और शहीदों के परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए शहीद होना बड़े गौरव की बात होती है. कर्तव्य परायणता में शहीद हुए जवानों पर हम सभी को गर्व है. आज से 60 पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. इन वीरों के बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से देश के हर पुलिस संगठन और संस्थान में शहीद पुलिस दिवस को मनाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.