ETV Bharat / state

जनहित के मुद्दों पर अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सांसद अर्जुनलाल मीणा

उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा और डूंगरपूर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. इसमें जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

dungarpur news, Development coordination meeting
जनहित के मुद्दों पर अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:03 PM IST

डूंगरपुर. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा और डूंगरपूर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिले के चारों विधायक और जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में सांसदों ने विभागवार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. वहीं बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी.

जनहित के मुद्दों पर अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बैठक में आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने समाज कल्याण विभाग की पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं उठाने का मुद्दा उठाया. वहीं आसपुर क्षेत्र में घरेलु कनेक्शन के लिए 950 रुपए की जगह 1950 रुपए लेने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को जांच करवाने के निर्देश दिए. वहीं विधायकों ने उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं के लिए विधायक मद से स्वीकृत 25-25 लाख रुपए के बजट का अभी तक उपयोग नहीं होने का मुद्दों उठाते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा.

यह भी पढ़ें- लड़की और लड़के को बिजली के पोल से बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल

इस पर अधिकारियों ने ठेकेदारों काम नहीं करने की बात कही, जिस पर कलेक्टर ने काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन का मुद्दा उठाते हुए अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं बैठक में जल जीवन योजना, मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं की भी प्रगति की समीक्षा की गई.

डूंगरपुर. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा और डूंगरपूर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिले के चारों विधायक और जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में सांसदों ने विभागवार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. वहीं बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी.

जनहित के मुद्दों पर अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बैठक में आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने समाज कल्याण विभाग की पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं उठाने का मुद्दा उठाया. वहीं आसपुर क्षेत्र में घरेलु कनेक्शन के लिए 950 रुपए की जगह 1950 रुपए लेने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को जांच करवाने के निर्देश दिए. वहीं विधायकों ने उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं के लिए विधायक मद से स्वीकृत 25-25 लाख रुपए के बजट का अभी तक उपयोग नहीं होने का मुद्दों उठाते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा.

यह भी पढ़ें- लड़की और लड़के को बिजली के पोल से बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल

इस पर अधिकारियों ने ठेकेदारों काम नहीं करने की बात कही, जिस पर कलेक्टर ने काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन का मुद्दा उठाते हुए अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं बैठक में जल जीवन योजना, मनरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं की भी प्रगति की समीक्षा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.