आसपुर (डूंगरपुर). जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के वाड़ा घोड़िया गांव में कुंए की खुदाई के दौरान मलबा ढहने से चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए. इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बता दें कि अभी भी मलबे में दबे एक मजदूर की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वाड़ा घोड़िया गांव में शनिवार की रात कुए की खुदाई की जा रही थी. इस दौरान कुए के ऊपर इकट्ठा मलबे का ढेर अचानक खिसक गया. जिससे कुए के अंदर काम कर रहे चार मजदूर दब गए. इस घटना के बाद दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि इन्हें भी गंभीर चोटे आई है जिनका उपचार जारी है. वहीं, एक मजदूर की मौत हो गई और एक मजदूर अभी तक नहीं मिल पाया है.
इस दौरान सूचना मिलने पर आसपुर एसडीएम सुनील कुमार झिगोनिया, सागवाड़ा डिप्टी निरंजन चारण, थानाधिकारी रिजवान खान और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मृतक के शव को आसपुर मोर्चरी में रखवाया गया. इसके साथ ही पुलिस ने चौथे मजदूर को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रात से शुरु किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी अभी तक चौथे मजदूर का कोई पता नहीं लग पाया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और चौथे मजदूर की तलाश की जा रही है.