डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में छापी बस स्टैंड के पास एक डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे के बाद डंपर चालक भाग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे गंभीर हालत के चलते उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है.
पुलिस ने बताया कि छापी ग्राम पंचायत के पावड़ा गांव निवासी मनोज डामोर और उसका चचेरा भाई विश्राम डामोर स्कूटी से बिछीवाड़ा गए थे. दोनों युवक 31 मई को होने वाली विश्राम की शादी के लिए दुल्हन के कपड़े खरीदकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान छापी बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे मनोज डामोर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विश्राम गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना पर युवकों के परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है. घायल युवक की दो दिन बाद शादी होने वाली थी. ऐसे में हादसे के कारण परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया.