डूंगरपुर. ग्राम पंचायत गेड के सरपंच पुत्र पर राशन डीलर रहते हुए गरीबों के राशन को हड़पने का मामला सामने आया है. उसके बाद मामले की जांच में पुष्टि होने के बाद जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
कोरोना काल में सरकार से लेकर भामाशाह आहत लोगों को राहत देने के प्रयास में जुटे थे, लेकिन जिले में कई राशन डीलर गरीबों के अनाज पर ही डाका डाल रहे थे. जबकि गेड़ पंचायत में तो सरपंच पुत्र ही गरीबों का अनाज डकार गया. वहीं उसकी सरपंच मां पर ही गरीबों को राहत देने की जिम्मेदारी थी. डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी हजारी लाल आलोरिया ने बताया कि गेड पंचायत के ग्रामीणों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को गेड पंचायत के सरपंच पुत्र जगदीश ताबियाड द्वारा राशन डीलर रहते हुए अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार की ओर से कोविड महामारी के चलते किए गए अतिरिक्त राशन के वितरण में गबन की शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर ठगी, UP के दो सगे भाइयों ने 'उज्ज्वला गैस योजना' खोलने के नाम पर लगा गए चूना
इस बाद विधायक के आदेश पर रसद विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर शिकायत की जांच की तो सामने आया की सरपंच पुत्र होते हुए राशन डीलर जगदीश ताबियाड ने ग्राम पंचायत के 36 परिवारों को राशन बिना बाटे ही उनका राशन उठाते हुए रिकॉर्ड में वितरण का इंद्राज कर दिया है. उसके बाद जांच के दौरान रसद विभाग ने भी गड़बड़ी की पुष्टि कर दी. वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर रसद अधिकारी ने डीलर जगदीश का लाइसेंस निलंबित करते हुए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं इसके बाद मामले में रसद विभाग कि ओर से आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.