डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ गांव में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर विवाहिता पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.
इधर, गंभीर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. इस मामले को लेकर धंबोला थाना पुलिस का कहना है कि धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ गांव निवासी आशा बरंडा रात को अपने घर पर सोई थी. रात के समय करीब 2 से 3 बजे के पास अज्ञात युवक उसके घर मे घुस गया. इसके बाद बदमाश युवक ने सोती हुई महिला के गले पर चाकू से वार कर दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
पढ़ें: हनुमानगढ़: दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, कार सवार युवकों ने बस स्टैंड के बाहर पीटा
वहीं हमले के बाद बदमाश युवक मौके से फरार हो गया. इधर, महिला के चिल्लाने पर परिजन जागे और महिला को लहूलुहान गंभीर अवस्था में सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर होने पर उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
बता दें कि डूंगरपुर जिला अस्पताल में घायल महिला को भर्ती करवाया गया है, जिसका उपचार जारी है. इसके साथ ही धंबोला थाना पुलिस ने महिला पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हमलावर युवक के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है और पुलिस छानबीन कर रही है.