ETV Bharat / state

डूंगरपुर: नदी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Dead body found in Dungarpur

डूंगरपुर में बुधवार को एक युवक का शव नदी में तैरता हुआ मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुआं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

Dead body found in Dungarpur,  Dungarpur News
नदी में तैरता मिला युवक का शव
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:23 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कुआं थाना क्षेत्र में बेडूआ गांव के पास बुधवार को नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. घटना की सूचना पर कुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की सहायता से शव को नदी से बाहर निकलवाया.

नदी में तैरता मिला युवक का शव

पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर कुआं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस आसपास के गांवों में लोगों से हुलिए के आधार पर पूछताछ कर रही है. खासकर नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास के गांवों के लोगों से पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें- निलंबित बिजली कर्मचारी का पंखे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जिले में भारी बारिश की वजह से नदी, नाले उफान पर बहने लगे. इसी दौरान युवक के नदी में बहने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त कर पहचान करने का प्रयास कर रही है.

डूंगरपुर में बारिश के बाद नदी-नाले में पानी की आवक

बता दें कि डूंगरपुर जिले में शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को पूरे दिन जारी रहा. रविवार रात को रुक-रुककर बारिश हुई. वहीं सोमवार सुबह के समय हल्की रिमझिम बारिश के बाद धूप निकली. लेकिन दो दिनों से चल रहे बारिश के कारण जिले का जर्रा-जर्रा तरबतर हो गया है.

बारिश से खेत पानी से लबालब हो गए हैं तो नदी-नालों, नदियों, तालाब और बांधों में भी पानी की जबरदस्त आवक हुई है. इससे अब तालाब भी लबालब होकर ओवरफ्लो होने लगे हैं. डूंगरपूर में पिछले दो दिनों में साढ़े 4 इंच बारिश हुई तो 19 फीट भराव क्षमता वाला डिमिया बांध ओवरफ्लो हो गया. इससे अब डूंगरपुर शहर में अगले एक साल के लिए पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी.

डूंगरपुर. जिले के कुआं थाना क्षेत्र में बेडूआ गांव के पास बुधवार को नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. घटना की सूचना पर कुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की सहायता से शव को नदी से बाहर निकलवाया.

नदी में तैरता मिला युवक का शव

पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर कुआं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस आसपास के गांवों में लोगों से हुलिए के आधार पर पूछताछ कर रही है. खासकर नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास के गांवों के लोगों से पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें- निलंबित बिजली कर्मचारी का पंखे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जिले में भारी बारिश की वजह से नदी, नाले उफान पर बहने लगे. इसी दौरान युवक के नदी में बहने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त कर पहचान करने का प्रयास कर रही है.

डूंगरपुर में बारिश के बाद नदी-नाले में पानी की आवक

बता दें कि डूंगरपुर जिले में शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को पूरे दिन जारी रहा. रविवार रात को रुक-रुककर बारिश हुई. वहीं सोमवार सुबह के समय हल्की रिमझिम बारिश के बाद धूप निकली. लेकिन दो दिनों से चल रहे बारिश के कारण जिले का जर्रा-जर्रा तरबतर हो गया है.

बारिश से खेत पानी से लबालब हो गए हैं तो नदी-नालों, नदियों, तालाब और बांधों में भी पानी की जबरदस्त आवक हुई है. इससे अब तालाब भी लबालब होकर ओवरफ्लो होने लगे हैं. डूंगरपूर में पिछले दो दिनों में साढ़े 4 इंच बारिश हुई तो 19 फीट भराव क्षमता वाला डिमिया बांध ओवरफ्लो हो गया. इससे अब डूंगरपुर शहर में अगले एक साल के लिए पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.