डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा रोड़ पर झाड़ियों के बीच एक युवक का शव मिला है और उसके साथ ही कुछ दूर झाड़ियों में एक क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी हुई थी. ऐसे में इसे एक्सीडेंट का मामला माना जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कुछ लोगों ने सीमलवाड़ा रोड़ पर सिंटेक्स मिल के पास स्थित जीएसएस के सामने एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा. शव औंधे मुंह पड़ा था और उसे गंभीर चोटें भी आई हुई थी. वहीं कुछ ही दूर झाड़ियों के बीच क्षतिग्रस्त हालत में बाइक भी पड़ी हुई थी. घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर क लोग एकत्रित हो गए.
पढ़ें- जालोर पुलिस लाइन के क्वार्टर में लगी आग, इंस्पेक्टर की दम घुटने से हुई मौत
वहीं सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव को सीधा करने के बाद मौके शव की पहचान कराई. जिसपर मृतक की पहचान राकेश पारगी मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी थाम का तालाब के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी.
वहीं शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. आशंका है कि युवक के बाइक लेकर जाते समय अनियंत्रित सड़क के साइड में रखे बिजली के पोल से टकराने के बाद झाड़ियों में गिरा और युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.