डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खड़गदा गांव से गुजर रही मोरन नदी में सोमवार सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर सागवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- बांसवाड़ा में माही नदी में युवक का शव मिला, नहीं हो सकी शिनाख्त
जानकारी के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में खड़गदा गांव के पास मोरन नदी पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ दिखा. इसके बाद घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में गांव के लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने इसकी सूचना सागवाड़ा थाना पुलिस को दी, जिस पर सागवाड़ा थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें, शव की पहचान वीरमल रौत के रूप में हुई है, जो भवानीपुरा का निवासी है. मृतक की उम्र 33 साल बताई जा रही है और वह निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करता था.
पुलिस ने शव को नदी से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि शख्स पिछले तीन दिनों से लापता था और परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.