डूंगरपुर. शहर में सेवा भारती संस्था की ओर से आयोजित किया गया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह विवादित हो गया. संस्था के डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाग लेने तहसील चौराहे पर जुट गए. जिसके चलते धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ गई. इधर धारा 144 के बीच इतने सारे लोग इकट्ठे होने से पुलिस सकते में आ गई और कार्यक्रम बंद कराते हुए संस्था का बैनर जब्त कर लिया है.
इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सभी कार्यकर्ताओं को घरों की ओर रवाना किया गया है. इधर, संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की प्रशासन से स्वीकृति होने का हवाला देते हुए पुलिस से आग्रह किया. जिसके बाद चुने हुए पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई. सम्मान समारोह में शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभापति केके गुप्ता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. वहीं कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवाए दे रहे सफाईकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर ओर पीपीई किट देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ेंः राजस्थान में CORONA VIRUS के 31 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2,803 पर
डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों को पीपीई किट देकर सम्मान
डूंगरपुर में कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्यकर्मी अपने घर-परिवार को छोड़कर अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए ड्यूटी कर रहे है. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए शनिवार को सेवा भारती समिति आगे आई है. डूंगरपुर सेवा भारती की ओर से जिला अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया.
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या, सभापति केके गुप्ता और सेवा भारती के पदाधिकारियों ने कोविड अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का फूल माला पहनाकर और तालिया बजाकर उनका सम्मान किया. सेवा भारती की ओर से कोविड अस्पताल में ड्यूटी दे रहे डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मीयो को पीपीई किट भी वितरित किए गए. इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. राजेश सरैया, डॉ. सीपी रावत सहित अन्य मौजूद रहे.