डूंगरपुर. जिले में क्रिकेट एससोसिएशन की बैठक उदयविलास पैलेस में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने की. इस दौरान डूंगरपुर में क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया.
बता दें कि बैठक में निर्णय लिया गया कि डूंगरपुर में अंडर 19, जूनियर और सब जूनियर वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी. इसके लिए क्रिकेट खिलाड़ियों की सलेक्शन कमेटी बनाई जाएगी जो अच्छे और होनहार खिलाड़ियों को सलेक्ट करेगी. इसके अलावा क्रिकेट खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के लिए भी कई निर्णय लिए गए हैं. जिसमें खासकर क्रिकेट पिच के लिए नई मिट्टी खरीदी जाएगी. इससे खिलाड़ी मैदान पर अच्छी प्रैक्टिस कर पाएंगे.
सांसद हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में डूंगरपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम से ऐसे ही आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राजस्थान क्रिकेट एससोसिएशन के चुनाव में भी डूंगरपुर ने हिस्सा लेते हुए अपनी भागीदारी निभाई थी.
यह भी पढे़ं: CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार
सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि डूंगरपुर क्रिकेट के विकास को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत से भी चर्चा की गई थी और उन्होंने भी सहयोग का भरोसा दिलाया है.