ETV Bharat / state

Couple suicide cases in Dungarpur: एक ही रस्सी से लटका मिला प्रेमी युगल के शव, कारणों का नहीं हुआ खुलासा - dungarpur crime news

डूंगरपुर के भीलवा पंचेला गांव में प्रेमी युगल के शव एक ही रस्सी से लटके (Couple found hanging in Dungarpur) मिले. आत्महत्या या कुछ और इसे लेकर फिलहाल पुलिस तहकीकात कर रही है.

Couple suicide cases in Dungarpur
एक ही रस्सी से लटका मिला प्रेमी युगल का शव
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 2:07 PM IST

डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भीलवा पंचेला गांव में एक प्रेमी युगल के शव फंदे से लटके (Couple found hanging in Dungarpur) मिले. दोनों के शव एक ही रस्सी में झूल रहे थे. प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग (Couple suicide cases in Dungarpur) रहा है, लेकिन पुलिस ने हर एंगल को लेकर जांच शुरू कर दी है.

चौरासी थाने के सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण ने बताया भीलवा पंचेला निवासी 20 वर्षीय गणेश रोत गांव में ही किराने की दुकान चलाता है, वो रात में दुकान पर ही सोता था. गणेश का गांव की ही एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध था.

पढ़ें- Married woman suicide in jodhpur: विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

मां ने सबसे पहले देखा

मौत का खुलासा लड़की की मां ने किया. दरअसल, शनिवार 8 जनवरी 2022 की सुबह लड़की की मां दुकान पर चायपत्ती लेने गई तो दुकान का दरवाजा बंद था. जब उसने दुकान का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए. दुकान के अन्दर एक ही रस्सी से गणेश व उसकी बेटी फंदे से लटके (Couple found hanging in Dungarpur) हुए थे.

तहकीकात में जुटी पुलिस

घबराई मां ने मामले की जानकारी अपने घर वालों को और गणेश के घर वालों को दी. खबर के फैलते ही ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से नीचे उतार कर डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भीलवा पंचेला गांव में एक प्रेमी युगल के शव फंदे से लटके (Couple found hanging in Dungarpur) मिले. दोनों के शव एक ही रस्सी में झूल रहे थे. प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग (Couple suicide cases in Dungarpur) रहा है, लेकिन पुलिस ने हर एंगल को लेकर जांच शुरू कर दी है.

चौरासी थाने के सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण ने बताया भीलवा पंचेला निवासी 20 वर्षीय गणेश रोत गांव में ही किराने की दुकान चलाता है, वो रात में दुकान पर ही सोता था. गणेश का गांव की ही एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध था.

पढ़ें- Married woman suicide in jodhpur: विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

मां ने सबसे पहले देखा

मौत का खुलासा लड़की की मां ने किया. दरअसल, शनिवार 8 जनवरी 2022 की सुबह लड़की की मां दुकान पर चायपत्ती लेने गई तो दुकान का दरवाजा बंद था. जब उसने दुकान का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए. दुकान के अन्दर एक ही रस्सी से गणेश व उसकी बेटी फंदे से लटके (Couple found hanging in Dungarpur) हुए थे.

तहकीकात में जुटी पुलिस

घबराई मां ने मामले की जानकारी अपने घर वालों को और गणेश के घर वालों को दी. खबर के फैलते ही ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से नीचे उतार कर डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.