डूंगरपुर. चार दिन पहले 15 मई तक 15 पॉजिटिव केस वाला डूंगरपुर, मुम्बई से प्रवासियों के लौटने के बाद कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है. ऑरेंज जोन में आने वाला डूंगरपूर अब रेड जोन में आ गया है. जिससे प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से मंगलवार शाम को तीसरी और चौथे सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई. बता दें कि तीसरी में 17 और चौथी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 221 पहुंच गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि तीसरी लिस्ट में पॉजिटिव आये केस में वरवासा माफी से 3, रिछा, साबला व डूंगरपुर क्षेत्र से 2-2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
इसके अलावा बोडीगामा छोटा, गामडी, रिछा माछलिया, पाडलिया, कोदरिया, पादरड़ी बड़ी, भुवासा और मोवाई में 1-1 कोरोना मरीज सामने आया है. पॉजिटिव आए सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
पढ़ेंः CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरुआत
कलेक्टर की लोगों से अपील
इस बीच जिला कलेक्टर कानाराम ने जिले की जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि लोग कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर घबराए नहीं, बल्कि खुद व परिवार की सुरक्षा रखें. इसके लिए बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलें, मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.