डूंगरपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन का फोकस कोरोना वैक्सीनेशन पर है. इसी के तहत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगरपरिषद की ओर से शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैरिज हॉल में कोरोना वैक्सीन लगाने के शिविर की शुरुआत की गई.
इस दौरान बड़ी संख्या में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग शिविर में पंहुच रहे हैं और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. शिविर में नगर परिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस मौके पर सभापति अमृतलाल कलासुआ ने शहरवासियों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाए.
पढ़ें- गुजरात सरकार नहीं जाने देगी तो तोड़ेंगे बॉर्डर : हेमसिंह शेखावत
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने भी शिविर का निरीक्षण किया और वैक्सीन लगवाने आए लोगों से संवाद कर कोरोना के प्रति जागरूक किया और 45 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. बता दें कि डूंगरपुर जिले में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि कल एक दिन में ही 21 हजार लोगों को अभियान के तहत टीका लगाया गया.