डूंगरपुर. जिले में मिड डे मील योजना में सरकारी स्कूलों के कुक कम हेल्पर्स को पिछले 11 माह से अपने मानदेय का इंतजार है. मार्च 2020 से मानदेय का भुगतान नहीं होने से जिले के 3 हजार 736 कुक कम हेल्पर्स प्रभावित हो रहे हैं और उनके सामने घर चलाना भी मुश्किल हो गया है, जबकि विभाग के पास करीब साढ़े 4 माह का बजट भी मौजूद है, लेकिन ब्लाक शिक्षा अधिकारियो की लापरवाही के चलते ये भुगतान भी कुक कम हेल्पर्स को नहीं हो पाया है.
डूंगरपुर जिले में शिक्षा विभाग की ओर से 2 हजार 234 स्कूल संचालित हैं और इन स्कूलों में 3 हजार 736 कुक कम हेल्पर्स अपनी सेवाएं दे रही हैं. सरकार की ओर से एक कुक कम हेल्पर को प्रतिमाह 1320 रुपए का मानदेय दिया जाता है, लेकिन डूंगरपुर जिले में मार्च 2020 से इन कुक कम हेल्पर्स को मानदेय नहीं मिल रहा है.
पढ़ें- स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग, लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन
कुक कम हेल्पर्स का कहना है कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से उन्हें उनका मानदेय नहीं मिला है, जबकि सरकार ने स्कूल बंद होने के बाद भी 11 माह के मानदेय के भुगतान के सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिए हैं, लेकिन अभी तक कुक कम हेल्पर्स को उनके मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके चलते उन्हें अपना घर चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ब्लॉक | स्कूलों की संख्या | कुक की संख्या |
---|---|---|
डूंगरपुर | 228 | 424 |
आसपुर | 173 | 269 |
दोवडा | 209 | 351 |
सीमलवाडा | 209 | 330 |
सागवाडा | 362 | 580 |
बिछीवाडा | 309 | 514 |
साबला | 161 | 280 |
गलियाकोट | 183 | 320 |
चिखली | 197 | 324 |
झोथरी | 203 | 344 |
कुल | 2234 | 3736 |
ढाई करोड़ का बजट उपलब्ध, फिर भी भुगतान नहीं
मिड डे मील योजना में डूंगरपुर शिक्षा विभाग के पास कुक कम हेल्पर्स को देने के लिए करीब साढ़े 4 माह के मानदेय का ढाई करोड़ का बजट भी मौजूद है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी ने उक्त बजट को सम्बंधित ब्लॉक कार्यालय के खाते में ट्रान्सफर भी कर दिया है, लेकिन ब्लाक शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक इन कुक कम हेल्पर्स को उनका मानदेय नहीं मिल पा रहा है. हालांकि इस सम्बन्ध में जब प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में भी ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को रिमांडर किया गया है और जितना बजट मौजूद है, उसमें से जल्द ही मानदेय का भुगतान किया जाएगा.
अधिकारी बोले- जल्द होगा भुगतान
बहरहाल डूंगरपुर शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी जल्द ही कुक कम हेल्पर्स को साढ़े 4 माह का मानदेय देने की बात कर रहे हैं, लेकिन ब्लॉक शिक्षा कार्यालय को बजट जारी करने के बाद भी अभी तक कुक कम हेल्पर्स को मानदेय का भुगतान नहीं किए जाना साफ-साफ ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है. खैर अब देखने वाली बात होगी कि पिछले 11 माह से मानदेय का इन्तजार कर रहे कुक कम हेल्पर्स को कब तक उनका मानदेय का भुगतान हो पाता है.